Anupamaa Spoiler : टीवी सीरियल अनुपमा में इस वक्त काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आध्या एक डब्बे में फंस जाएगी और अनु उसे बचाने के लिए आगे आएगी. लेकिन आध्या उसे मना कर देती है. हालांकि अनुपमा वहां पर ही खड़ी रहती हैं. इधर आध्या बाहर निकलने की कोशिश करती हैं लेकिन निकल नहीं पाती. ऐसे में वो अनुपमा से मदद मांग ही लेती है. 


ऐसे में अनुपमा आध्या से थोड़ा मजाक करती है और फिर उसे बाहर निकालती है. लेकिन बाहर आते ही आध्या अनु का हाथ झटक देगी और डिब्बे में गिरने की वजह उसे ही बताएगी. हाथ झटकने से अनु के हाथ में दर्द हो जाता है.


टीटू से नाराज होगा अंश
इधर टीटू और अंश के बीच कुछ अनबन होती है. टीटू उससे मिलने शाह हाउस पहुंचता है लेकिन अंश उससे मिलने के लिए मना कर देता है. ये सब देख वनराज टीटू को समझाएगा कि बच्चे मूडी होते हैं. टीटू कहेगा कि मैं अंश से बात करके आता हूं. लेकिन वनराज कहेगा कि नहीं मैं उसके दादा हूं इसलिए मैं उससे बात करूंगा. 


शादी के लिए जिद्द पर अड़ी श्रुति
इन सबके बीच श्रुति अपनी जिद्द पर अड़ जाएगी. डॉक्टर श्रुति को देखकर बोलेगी की वो जल्द ही ठीक हो जाएगी. ये सुन श्रुति कहेगी कि मुझे शादी की बहुत जल्दी ही इसलिए मैं ठीक हो रही हूं. मेरा बस चले तो मैं अभी शादी कर लूं. 

इधर अनुपमा आध्या को देखने उसके कमरे में जाएगी तो देखेगी की आध्या को तेज बुखार है. अनु आध्या की पट्टी से बुखार उतारेगी. इस बीच अनुज का कॉल आएगा और वो हालचाल लेगा. अनु अनुज को बातएगी की सब ठीक है वो परेशान ना हो आध्या की मां उसके पास है. 


आध्या अनुपमा को साथ देख श्रुति को होगी जलन
ये सब देखने के बाद अनुज श्रुति से कहेगा कि जल्दी घर चलना है. लेकिन श्रुति कहेगी की क्या तुम्हे अनुपमा से मिलने की जल्दी हो रही है. इसके जवाब में अनुज कहता है कि आध्या को बुखार है. जैसे ही अनुज और श्रुति घर पहुंचते हैं तो देखते हैं कि अनुपमा आध्या को गले से लगाए लेटी होती है. ये देख श्रुति को बहुत जलन होती है. 


यशदीप-अनु का बॉन्ड देख अनुज को होगी जैलेसी
इधर अनुज के सामने अनुपमा के पास यशदीप का फोन आता है. यशदीप अनु से कहेगा कि जल्दी आओ मेरे पास तु्म्हारे लिए एक सरप्राइज है. अनुपमा भी यशदीप के बुलाने पर जल्दी से जाने की तैयारी करेगी. यशदीप और अनु का बॉन्ड देख अनुज को काफी जलन होगी. 

यह भी पढ़ें: मां नरगिस को याद कर निकले संजय दत्त के आंसू, पुरानी तस्वीरों पर लिखा- आपकी मौजूदगी हमेशा मैं महसूस करता हूं