Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में लगातार कई ट्विस्ट आ रहे हैं. हाल ही में सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अब जेल से बाहर आ गई हैं और वह अपने बॉस यशदीप ढिल्लों को थैंक्स बोलती हैं जिन्होंने उसकी जमानत पर साइन किए और बीजी उसे घर लेने आई. अनु उनकी बेहद आभारी है, जबकि वह जानती है कि अनुज भी वहां था और वह आध्या और श्रुति की वजह से काफी कन्फ्यूज है. 

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सामने आया तोषू का सच

हालांकि अनुज एक दिन रुकने और अपराधी को ढूंढने का फैसला करता है क्योंकि वह चाहता है कि अनु दुनिया के सामने बेकसूर निकले. अनुज सीसीटीवी फुटेज की निगरानी करता है और यह देखकर हैरान हो जाता है कि असली अपराधी कौन था और जब वह सीसीटीवी फुटेज देखता है तो उसे पता चलता है कि असली अपराधी कोई और नहीं बल्कि तोषू ही है. 

अब क्या करेगी अनुपमा?

वहीं दूसरी तरफ आध्या जो अस्पताल में बीमार श्रुति की देखभाल कर रही है क्योंकि वह अपने माता-पिता के निधन से उबर नहीं पा रही है, उसे पता चलता है कि उसके पिता अनुज उसके कहने के बावजूद भी इंडिया वापिस नहीं आ रहे हैं और वह अनु की गिरफ्तारी की खबर देखती है और बेहद परेशान हो जाती है. वह इस बात से नाराज है कि अनुपमा की वजह से एक बार फिर अनुज ने उसकी साइड ली है.

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद अनुपमा को फोन करता है और उसे बताता है कि यह कोई और नहीं बल्कि तोषू है जिसने चोरी की और हार उसके पर्स में रख दिया. सच जानने के बाद अनु टूट जाती है और इस बात को पचा नहीं पाती कि उसका बेटा इतना नीचे गिर सकता है.

 

 

यह भी पढ़ें: इस साल शादी के बंधन में बंधेंगे प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता? बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस ने किया खुलासा