Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसके बाद अनुज के तो तोते उड़े हुए नजर आ रहे हैं. सीरियल के सोमवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे अनुज को ये बात पता चल गई है कि यशदीप अनुपमा के लिए अंगुठी लिए घूम रहा है.
जी हां, 'अनुपमा' के सोमवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि यशदीप अनुपमा को प्रपोज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो किसी भी वक्त अनु को शादी के लिए प्रपोज कर सकता है. ये बात अनुज को भी पता चल गई है , तभी से अनुज काफी परेशान है. अनुज अनुपमा को शायरी करके इसका हिंट भी देने वाला है.
'अनुपमा' को प्रपोज करेगा यशदीपदरअसल, होगा यूं कि अनुपमा जब अपने रेस्ट्रो में काम पर लगी होगी उस वक्त यशदीप उसके पास आएगा और कहेगा कि अनुपमा जी आपसे कुछ बात करनी है. इसके बाद यशदीप अपने दिल की बात अनु से कह देगा. यशदीप कहेगा- 'मैं आपको पसंद करता हूं.' यशदीप आगे अपने दिल की सारे बाते अनु को बता रहा होगा और 'अनुपमा' अपने बॉस को हैरानी से देख रही होगी. 'अनुपमा' का जवाब जानने के लिए अनुज को होगी बैचेनीबता दें कि यशदीप पहले ही अनुज से कह चुका है कि वो अनुपमा से अपने दिल की बात कह कर रहेगा चाहे फिर उसका जवाब कुछ भी हो. यशदीप ने अनुज से कहेगा कि उसे बदले में अनुपमा का प्यार नहीं चाहिए बस वो अपने दिल की बात उस तक पहुंचाना चाहता है. लेकिन यशदीप की ये बात सोच-सोचकर अनुज की रातों की नींद उड़ी पड़ी है. लेकिन अब 'अनुपमा' क्या जवाब देगी ये तो आने वाले एपिसोड में देखना होगा. अनुज भी बस यही सोच कर परेशान है कि अगर कहीं अनु ने हां कर दी तो वो क्या करेगा?
अनुपमा ठुकराएगी यशदीप का प्रपोजलइस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अनुपमा यशदीप का प्रपोजल ठुकरा देगी और इस रिश्ते को बस दोस्ती तक ही रखने की रिक्वेस्ट करेगी. अब सच में क्या 'अनुपमा' का जवाब ना है ये तो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राव बच्चन की जर्नी से इंस्पायर्ड हुईं आलिया भट्ट, इन इंटरनेशनल स्टार्स की भी फैन हैं एक्ट्रेस