Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया और अनुपमा फिर से एक-दूसरे से मिलने के लिए बेताब हैं. जब से अनुपमा को पता चला है कि वह अनुज से मिलने वाली है, उसे बेचैनी हो जाती है. हालांकि, ये बेचैनी सिर्फ अनुज-अनुपमा को नहीं, बल्कि वनराज, माया और बरखा को भी है, जो उन्हें एक होता देखना नहीं चाहते हैं. अब देखते हैं कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होता है.


अनुपमा से मिलने गया अनुज


आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, अनुज मुंबई से अहमदाबाद आकर सीधे अनुपमा से मिलने कांताबेन के घर चला जाता है, लेकिन वह उससे मिलता नहीं है. वह अनुपमा को चुपके से डांस करता हुआ देखता रहता है. अनुपमा को एहसास हो जाता है कि अनुज वहां आया है. जब अनुज मेरी अनु कहता है तो अनुपमा को यकीन हो जाता है कि अनुज वहीं था. वह इधर-उधर उसे ढूंढती रहती है. साथ ही उसके अंदर उम्मीद जाग जाती है कि अनुज उससे मिलने वापस आया. अनुपमा अनुज से मिलने की एक्साइटमेंट में तैयार हो जाती है.


बरखा चलेगी नई चाल


बरखा कपाड़िया एंपायर को हथियाने के लिए किसी भी हद पार करने के लिए तैयार है. अंकुश अनुज को एक-एक चीज बताने की तैयारी करता है तो बरखा उसे भड़काने की कोशिश करती है. वह अंकुश को गुलाम तक कह देती है. इस पर अंकुश उसे मालकिन न बनने की सलाह देता है. वह कहती है कि वह किसी भी कीमत पर अनुज और अनुपमा को मिलने नहीं देगी. इस पर अंकुश दावा करता है कि दोनों जरूर मिलेंगे. इतने में अनुज आ जाता है. अपने भाई को बेबस हालत में देख अंकुश इमोशनल हो जाता है.


बरखा ने रची साजिश


दूसरी ओर बरखा अनुज को देख अच्छा बनने का ड्रामा करती है. वह बार-बार अंकुश से अनुज को कैबिन में ले जाने की बात कहती है. वह चाहती है कि अनुज कैबिन में चला जाए और अनुपमा जब ऑफिस आए तो वह उसे रिसेप्शन से ही साइन कराकर वापस भेज दे. वहीं, वनराज भी 4 बजते ही परेशान हो जाता है. उसे भी डर है कि कहीं मिलने के बाद अनुपमा और अनुज एक न हो जाएं.


लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा जैसे ही कपाड़िया एंपायर में कदम रखती है, उसे देखकर अनुज खुश हो जाता है. दोनों मिलने ही वाले होते हैं कि बरखा बीच में पर्दा लगा देती है और कहती है कि दोनों न ही मिले तो ठीक हैं.


यह भी पढ़ें- KKBKKJ BO Collection: ईद पर चला ‘किसी का भाई किसी की जान’ का जादू, सलमान खान की फिल्म ने दूसरे दिन की बंपर कमाई