Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन कुछ न कुछ ट्विस्ट आते रहते हैं. लेटेस्ट ट्रैक में दिखा जा रहा है कि अनुज ने अनुपमा के पास आने से मना कर दिया है और अब अनु भी अनुज का इंतजार छोड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही है. आने वाले एपिसोड में उसे एक ऐसा फैसला लेना पड़ेगा, जो उसके और अनुज के बीच और भी दूरियां पैदा कर सकता है.


अनुपमा ने वनराज को किया वादा


आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा से वादा लेता है कि अगर उसे कुछ हो जाता है तो वह शाह हाउस का ख्याल रखेगी. अनुपमा, वनराज से वादा कर लेती है. इसके बाद अनुपमा वहां से जाने लगती है, तभी किंजल उसे एक गुडन्यूज सुनाती है. किंजल कहती है कि उसने अनुपमा के नाम का फॉर्म मालती देवी के गुरुकुल के लिए भर दिया है और वह सिलेक्ट भी हो गई है. उसे वहां ऑडिशन के लिए जाना है.


किंजल ने अनुपमा को दिया बड़ा सरप्राइज


किंजल के इस सरप्राइज के बाद अनुपमा बेहद खुश हो जाती है. वह पहले जाने से मना कर देती है, लेकिन फिर सबके कहने पर वह राजी हो जाती है. सभी उसके लिए बहुत खुश होते हैं. वह ये खुशखबरी घर जाकर अपनी मां को बताती है और वह उसका मुंह मीठा करती हैं. दूसरी ओर किंजल वनराज की सारी जिम्मेदारी पूरी करके ऑफिस जा रही होती है, तभी तोषू कहता है कि उसे छुट्टी ले लेनी चाहिए. साथ ही वह ये भी कहता है कि मां को वनराज का ख्याल रखने के लिए आ जाना चाहिए. उसे अनुपमा का एडमिशन गुरुकुल में नहीं कराना चाहिए.


किंजल तोषू को याद दिलाती है कि उनकी इन्हीं हरकतों के पीछे अनुपमा और अनुज का रिश्ता टूटा है और अब वह उनके सपनों के बीच नहीं आएगी. अनुपमा गुरुकुल जाती है और अपने सपनों को पूरा होते देख वह बहुत एक्साइटेड रहती है.


अनुपमा को लेना होगा बड़ा फैसला


अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालती देवी अनुपमा को अमेरिका ले जाने की बात कहती है. वह कहती है कि अनुपमा को तीन साल के लिए अमेरिका जाना होगा, क्योंकि उसका इंस्टीट्यूट वहीं है. अगर वह ये फैसला लेगी, तभी वह उससे डांस सीख सकती है, वरना नहीं. दूसरी ओर समर और डिंपल की शादी में अनुज माया और छोटी अनु के साथ शाह हाउस जाएगा. अब देखते हैं कि अनुपमा अनुज से मिलने के लिए रुकती है या फिर अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका जाती है.


यह भी पढ़ें- Siddhivinayak मंदिर दर्शन करने पहुंचे Anupamaa के अनुज, पत्नी संग गौरव ने लिया बप्पा का आशीर्वाद