Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अब तक आपने देखा कि किंजल अपनी सास अनुपमा का सपना पूरा कर देती है और मालती देवी के डांस एकेडमी के लिए उसका नाम का फॉर्म फिल कर देती है, जिसकी वजह से वह सिलेक्ट हो जाती है. अनुपमा मालती देवी से मिलने जाती है और वहां उसे अपना डांस का हुनर दिखाने के लिए कहा जाता है.

अनुपमा ने अपने डांस से मालती देवी को किया इंप्रेसआज के एपिसोड में दिखाया गया कि मालती देवी अनुपमा के साथ आई बच्ची के बारे में पूछती है, जब उसे पता चलता है कि उसके पिता के निधन के बाद अनुपमा उसकी जिम्मेदारी ले रही है तो वह इंप्रेस हो जाती है. अनुपमा को पांच मिनट भी दिया जाता है, ताकि वह अपना डांस हुनर दिखा सके. अनुपमा ‘मां’ पर बेस्ड थीम पर डांस करती है, जिसे देख मालती देवी इमोशनल हो जाती हैं. वह अनुपमा को रोक देती है. उसके शिष्य के लाख समझाने के बाद आखिरकार मालती मानती है और अनुपमा को सिलेक्ट कर लेती है.

अनुपमा को तोड़ना होगा परिवार से नातादूसरी ओर समर और डिंपल अपनी शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. बा भी अनुपमा को बार-बार फोन करती है, लेकिन वह फोन नहीं उठाती है. बाद में जब अनुपमा को पता चलता है कि उसे मालती देवी ने सिलेक्ट कर लिया है तो वह खुशी से झूम उठती है. हालांकि, मालती देवी का शर्त सुनकर अनुपमा शॉक रह जाती है. मालती देवी इस शर्त पर उसे सिलेक्ट करती है कि उसे तीन साल तक यूएस में रहना होगा और इस दौरान उसका अपने परिवार से कोई रिश्ता नहीं होगा. यानी उसे अपने परिवार से नाता तोड़कर तीन साल तक यूएस में रहना होगा.

अनुपमा ने उठाया बड़ा कदमये सुनकर अनुपमा शॉक रह जाती है. इस बीच बा का भी फोन आता है. अनुपमा के पास दो रास्ते होते हैं, या तो वह जिम्मेदारी ले या सपनों की उड़ान भरे. इस बार अनुपमा सपनों की उड़ान भरना चाहती है, इसलिए वह यूएस जाने के लिए तैयार हो जाती है और फॉर्म पर साइन कर देती है.

अनुपमा के सामने आई ये दुविधाअपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब वह अपने परिवार को ये खबर सुनाती है तो वह बहुत खुश होते हैं. दूसरी ओर समर खुलासा करता है कि शादी में अनुज माया और छोटी अनु के साथ आएगा. ये सुनकर अनुपमा शॉक हो जाती है. अब देखना होगा कि अनुपमा अनुज से मिलने के लिए रुकती है या उसे छोड़ अपने सपनों को तवज्जो देगी.

यह भी पढ़ें- TMKOC: मुंबई में आलीशान बंगला और महंगी कार के मालिक हैं 'तारक मेहता...' के जेठलाल? Dilip Joshi ने बताया सच