Anupamaa Spoiler Alert 22 September: अनुपमा शो अपने ट्विस्ट एंड टर्न से टीआरपी चार्ट में नंबर वन शो बना हुआ है. फिलहाल सीरियल का ट्रैक मालती देवी और अनुज के रिश्ते के ईर्द-गिर्द घूम रह है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि कपाड़िया और शाह फैमिली मिलकर अनुज का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते है कि इसी बीत पार्टी में अनु मालती देवी को लेकर आती है और अनुज संग अपनी गुरु मां के रिश्ते का खुलासा कर धमाका कर देती है. चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या नया ड्रामा दिखाया जाने वाला है?

अनुज मालती देवी को मां माने के लिए नहीं है तैयारअनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज (गौरव खन्ना) और मालती देवी के रिश्ते के बारे में जानकर परिवार के सभी सदस्य हैरान रह जाते हैं. हर कोई बहुत भावुक महसूस करता है. मालती देवी का भी दिल टूट जाता है और वह अनुज को गले लगाने जाती है लेकिन वह मालती देवी को मां के तौर पर स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होगा.

अनुज मालती देली को उससे साफ कह देगा कि वह उसे अपनी मां के रूप में स्वीकार नहीं करेगा. वह उससे कहता है कि वह मां नहीं बन सकती. अनुज मालती देवी से रोते हुए पूछता है कि वह एक नन्हे से बच्चे को छोड़कर कैसे जा सकती है? अनुज पूरी तरह से टूट जाएगा और बचपन से झेले गए दर्द को बयां करेगा. अनुज का मालती देवी के प्रति व्यवहार को देखकर ये मुश्किल लग रहा है कि वो अपनी मां को माफ कर पाएगा. 

 

अनुज ने अनुपमा के सामने रखी बड़ी शर्तअनुपमा के अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनुज रोता है और मालती देवी (अपरा मेहता) के पास उससे कहने के लिए शब्द नहीं हैं. अनु उसे कुछ समय देने के लिए कहती है लेकिन अनुज पूरी तरह से टूट जाएगा. वह अनु के सामने एक शर्त रखेगा है कि अगर वह मालती देवी को अपने घर में लाएगी तो अनुज वहां नहीं रहेगा, लेकिन अनुपमा इस स्थिति को कैसे हल करेगी यह देखना बहुत दिलचस्प होगा. क्या वह अनुज को उसकी मां को स्वीकार करने के लिए मना लेगी?

समर की मौत से क्या बदल जाएगा अनु और अनुज का रिश्ताशो अनुपमा बहुत दिलचस्प मोड़ पर है और इमोशंस पीक पर हैं. इसके साथ ही शो में एक ट्रेजडी भी होने वाली है. अनुपमा का बेटा समर  एक दुर्घटना में अपनी जान खो देगा है और इसके लिए हर कोई अनुज को दोषी ठहराएगा यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यह ट्रेजडी अनुज और अनु यानी रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के रिश्ते को हमेशा के लिए बदल सकती है. क्या वे अलग हो जायेंगे?

ये भी पढ़ें: क्या Jawan के डायरेक्टर एटली से नाराज हैं Nyanthara? एक्ट्रेस ने रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच