Anupamaa Spoiler Alert: रूपाली गांगूली स्टारर सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में काफी बड़ा तुफान आने वाला है. शो में अनुपमा की जिंदगी की एक झटकगे में बदलती नजर आएगी. अनुपमा के दो बहुत की करीबी लोगों की मौत होने वाली है. 

बा को हुई ये खतरनाक बीमारीशो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तोषू-किंजल और परी घर छोड़कर चले जाएंगे जिसकी वजह से अनुपमा खूब रोएगी. लेकिन इस बीच ही बा की मेडिकल रिपोर्ट आ जाएगी. डॉक्टर अनुज और अनुपमा के सामने बा की बीमारी बताएगा जिसे सुन अनुपमा के पैरो तले जमीन खिसक जाएगी. डॉक्टर कहेगा कि बा के दिल में 70 प्रतिशत ब्लॉकेज है. अब इनका बहुत ख्याल रखना होगा. 

बा और बापूजी की हो जाएगी मौत?शो के अगले एपिसोड में बा अपनी बीमारी के चलते बाथरूम तक नहीं जा पाएंगी, जिसके लिए बापू जी उनकी मदद करेंगे. लेकिन इस दौरान बापूजी बा को लेकर खुद गिर पड़ेंगे. दोनों दर्द से चिल्ला रहे होंगे और काव्या, डिंपी-पाखी को आवाज दे रहे होंगे. इस बीच बापूजी अनुपममा को कॉल करेंगे और उसे अपने पास बुलाएंगे. एपिसोड में देखने को मिलेगा कि दोनों ही बेसुध हालात में पड़े होंगे. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शो में बा की मौत होने वाली है. साथ ही बापूजी का चैप्टर भी क्लोज हो सकता है. 

छोटी अनु भी होगी बीमारदूसरी तरफ छोटी अनु को भी तेज बुखार आ जाएगा. वे अनुज और अनुपमा के पास जाएगी और कहेगी कि उसे अच्छा फील नहीं हो रहा है. जैसे ही अनुज छोटी अनु को देखेगा तब उसे पता चलेगा कि उसे तो तेज बुखार है. इस बीच छोटी अनु जिद करेगी की उसे मम्मी चाहिए. वहीं, छोटी अनु की भी तबीयत खराब हो गई है. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि कैसे अनुपमा इन सबको संभालती है.

 

यह भी पढ़ें: Indian Idol 1: अमित साना के आरोपों पर अब Abhijeet Sawant ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ' 20 साल बाद बात करने का मतलब नहीं'