Anupamaa Spoiler Alert 14 September: अनुपमा शो में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. रोमिल के बदला लेने के चलते पाखी गुंडों के बीच फंस जाती है. हालांकि ऐन मौके पर अनु की गुरुमां आकर पाखी को बचा लेती है. वहीं सबके सामने रोमिल की करूतूत खुलासा हो चुका है. चलिए यहां जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या नया ड्रामा देखने को मिलेगा.


घर लौटी पाखी
लेटेस्ट ट्रैक में, हम देखेंगे कि मालती देवी (अपरा मेहता) आती है और पाखी (मुस्कान बामने) को गुंडों से बचाती है और वह पाखी को घर वापस लाती है. दूसरी तरफ, अनुपमा के साथ-साथ उसके परिवार के लिए भी वह पल बेहद भावुक होता है जब पाखी आखिरकार घर में एंट्री करती है.उधर, अनुज मालती देवी को ऐसी हालत में देखकर चौंक जाता है. हालांकि पाखी के आने से घर में खुशियों का माहौल है.


अधिक भी पाखी से मिलने आता है और रोता है. रोमिल को यह भी डर लगता है कि अनुज (गौरव खन्ना) और अनुपमा (रूपाली गनहुली) उसे कभी नहीं छोड़ेंगे. हर कोई रोमिल के खिलाफ है, लेकिन अंकुश आकर सभी से माफी मांगता है और चाहता है कि वे रोमिल को एक मौका दें. खैर, मालती देवी कुछ भी याद न होने का नाटक करती है क्योंकि वह अनुपमा से अपनी सिचुएशन छिपाती है.


 






पाखी ने रोमिल को किया माफ
अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक में देखने को मिलेगा कि पाखी (मुस्कान बामने) फाइनली रोमिल को माफ कर देगी और वे सभी बहुत खुशी से राखी का त्योहार सेलिब्रेट करेंगे.अनुपमा का परिवार एक बार फिर खुशियों से आने से चहक रहा है. रोमिल भी पाखी को अपनी बहन मान लेगा और अधिक को भी पाखी के प्रति अपने प्यार का एहसास होगा.


इधर अनुपमा मालती देवी (अपरा मेहता) को अपने घर में रहने देने का फैसला करती है, लेकिन अनुज (गौरव खन्ना) इसके खिलाफ है. अब शो में क्या ट्विस्ट आने वाला है ये देखना दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ें: कॉमेडियन Kapil Sharma ने पंजाब के सीएम के साथ इस काम के लिए मिलाया हाथ, क्या पॉलिटिक्स में कदम रखने की है तैयारी?