Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में अब सब कुछ बिखरता नजर आ रहा है. अनुपमा के पास भी कई परेशानिया हैं. ऐसे में अब अधिक भी पाखी से तंग आकर तलाक की बात कहने वाला है. आइए जानते हैं आगे क्या होगा. 

दरअसल, अधिक अनुपमा को बताएगा की उसने पाखी को वापस आने को कहा था लेकिन उसने मना कर दिया है. वो अनुपमा को बताएगा कि अब वो पाखी से बहुत तंग आ गया है और अगर इसके आगे अब उसे तलाक लेना पड़ा तो वो भी करने को तैयार है. 

शाह निवास आएंगे तोषू और किंजल वहीं, अब शाह निवास में तोषू और किंजल की वापसी भी होने वाली है. सुबह-सुबह जब पूरा कपाड़िया परिवार नाश्ता कर रहा होगा उस वक्त ही तोषू और किंजल की अपनी बेटी परी के साथ लौटेंगे. सभी उन्हें दरवाजे पर खड़ा देख हैरान हो जाएंगे. फिर वो उनसे यूं अचानक आने की वजह पूछेंगे तो किंजल कहेगी कि उसके पापा को हार्ट अटैक आया था लेकिन अब वो ठीक हैं. इसके बाद तोषू बताएगा कि बस वो 4 दिन के लिए ही यहां आए हैं फिर वापस लंदन चले जाएंगे. 

अनुपमा को फोन करने से मना कर देगा वनराज दोनों को देख डिंपी और काव्या खुश हो जाएंगे और कहेंगी कि अनुपमा को जब ये पता चलेगा तो वो कितनी खुश हो जाएंगी. इसके बाद बापूजी तुरंत अनुपमा को फोन लगाने ही वाले होंगे लेकिन वनराज उन्हें रोक देगा. वो सभी के कहेगा कि अनुपमा को इस बारे में कोई कुछ नहीं बताएगा. इधर अनुपमा अपनी परेशानियों को लेकर अपनी मां से मिलने पहुंचेगी और उसकी मां उसे शांत रहने की सलाह देगी. 

मालती देवी फिर छोटी अनु को पढ़ाएगी सगे-सौतले का पाठइसके बाद अनुपमा के पास किंजल के फोन आएगा और खुशी के मारे अपनी सारी परेशानियां भूल जाएगा. फिर वो किंजल और परी के लिए गिफ्ट लेकर घर आ जाएगी. फिर वो अनुज से बात करने बैठ जाएगी. तभी मालती देवी फिर छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी. वो उससे कहेगी कि परी अनुपमा के सगे बेटे की सगी बेटी है इसलिए वो उसके लिए इतने सारे गिफ्ट लेकर आई है. मालती देवी फिर छोटी अनु को सगे और सौतेला भेदभाव कराती नजर आएगी. 

यह भी पढ़ें: Golden Globes 2024 Nominations: 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 में दबदबा, यहां चेक करें कंप्लीट नॉमिनेशन लिस्ट