Anupamaa Spoiler Alert: टीवी का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' इस समय खूब टीआरपी बटोर रहा है. शो में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं शो के आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होना वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे आध्या की चाल नाकाम हो जाएगी. 


शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज डांस क्लासेस में बैठा हुआ एक सपना देखेगा जिसमें वो देखेगा कि आध्या अनु के साथ डांस कर रही होगी और वो दिया से कहेगा कि डांस के बहाने प्लीज मेरी बेटी और अनु को फिर से एक करवा दीजिए. वहीं नींद से जागने के बाद अनुज जब घर लौटेगा तो देखेगा कि अनु अभी तक उसकी डायरी ढूंढ रही होगा. 


अनुपमा को हिम्मत देगा अनुज
अनुपमा कहेगी कि उसे अच्छे से याद है कि डायरी यहीं थी लेकिन अब नहीं मिल रही है. अनु को परेशान होता देख आध्या अंदर ही अंदर बहुत खुश हो रही होगी. लेकिन अनुज अनु को समझाएगा कि क्या एग्जाम में हम नोटबुक साथ लेकर जाते हैं? डायरी तुम्हारी तैयारी करवाती लेकिन अब तुम्हे ही खुद अपना काम करना होगा. 


अनु की स्पीच से खुश होगी अनुज
अनुज के हिम्मत पाकर अनु फिर से अपने कॉम्पीटिशन के लिए चल देगी. कॉम्पटिशन शुरू होने से पहले अनुज और अनु एक साथ प्रार्थना करेंगे. वहीं किंजल, बीजी, यशदीप कॉम्पटिशन की शूटिंग देखने पहुंच जाएंगे. कॉम्पटिशन में मौजूद 4 टॉप कंटेस्टेंट्स बताएंगे कि उन्हें शो का विजेता क्यों बनाना चाहिए. इस सवाल पर अनुपमा कहेगी कि वो ये ट्रॉफी इसलिए जीतना चाहती है ताकि उसे खुद पर गर्व हो सके. वो इसे जीत कर अपने बॉस का रेस्टोरेंट चलाना चाहती है और दूसरी हाउसवाइफ की हिम्मत बनना चाहती है. 


इधर अनुज कॉम्पटिशन देख रहा होगा अनु की स्पीच सुनकर खुश हो जाएगा. इधर आध्या भी श्रुति के साथ पहुंच जाएगी और अनुज के साथ टीवी देखने लगेगी. श्रुति इस दौरान दुआ करेगी कि अनु शो जीत जाए और अपनी सक्सेस में मगन होकर अनुज को भूल जाए. वहीं आध्या पूरा विश्वास रखेगी कि उसकी मां आज जरूर हारेगी. 


इनाम की राशि सुन तोषू के खड़े होंगे कान
इधर जजेस बताएंगे कि जीतने वाले को 25 हजार डॉलर्स का इनाम दिया जाएगा. ये सुनते ही तोषू के कान खड़े हो जाएंगे. इसके बाद टास्क शुरू होगा और अनुपमा अपने काम पर लग जाएगी. वहीं अनुपमा हिंदी में जजेस को अपनी डिश के बारे में बता रही होगी जिसे सुन वनराज हंसने लगेगा. लेकिन इस बीच अनु अनुज की सिखाई इंग्लिश में फर्राटे से अंग्रेजी में डिश के बारे में जजेस को बताने लगेगी. ये देख बापूजी और अनुज खुशी से पागल हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस बाप-बेटे की जोड़ी का नाम दर्ज है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में, बड़े पर्दे पर एक साथ कर चुके हैं ऐसे रोल