Anupamaa Spoiler 21 September:  अनुपमा टीवी का नंबर वन शो है. इस सीरियल के ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं. फिलहाल शो का ट्रैक अनुपमा और मालती देवी के ईर्द-गिर्द घूम रहा है. लेटेस्ट ट्रैक में, अनु (रूपाली गांगुली) को अनुज के अतीत के बारे में सारी सच्चाई पता चल जाएगी और वह मंदिर जाकर भगवान का शुक्रिया करती है. चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या ड्रामा दिखाया जाने वाला है?

अनुज ने मालती देवी को लेकर वनराज से की बातआज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कपाड़िया हाउस में अनुज की बर्थडे पार्टी चल रही होगी. सभी खूब एंजॉय कर रहे होंगे. इधर अनुज वनराज से मालती देवी को लेकर बात करेगा और कहेगा कि जब भी मेरे सामने आती हैं तो मैं अनकंफर्टेबल सा फील करता हूं. अनुज कहेगा कि ऐसा नहीं है कि मैं उनसे नाराज हूं. अनु ने उन्हें माफ कर दिया है मैं भी देर-सवेर उन्हें माफ कर दूंगा. लेकिन वो जब भी आस-पास होती हैं तो मुझे अजीब सा लगता है. वनराज पूछेगा कि अजीब मतलब, इस पर अनुज कहेगा शायद नफरत. इस पर वनराज अनुज को समझाएगा कि ऐसा ख्याल मन में मत लाओ. इसके बाद अनुज कहेगा कि इतनी देर हो गई और अनु अभी तक नहीं आई.

 

अनु ने मालती देवी और अनुज के रिश्ते का खोला राजजब सभी डांस कर रहे होंगे तभी अचानक अनु मालती देव के साथ घर में एंट्री करेगी. अनुज वहां मालती देवी को देखकर चौंक जाएगा. इसके बाद अनु मालती देवी का हाथ अनुज की तरफ बढ़ा देगी.इसके बाद अनु राज खोल देगी कि अनुज ही मालती देवी का बेटा है. इसके बाद अनुज इमोशनल हो जाएगा और कहेगा ये मेरी मां अनु ये तुम क्या कह रही हो. सभी घरवाले भी हैरान रह जाएगी. वहीं अनु भी कहेगी कि जब मुझे पता चला था तो मेरे पैरो चले भी जमीन खिसक गई थी समझ सकती हूं कि आप पर क्या बीत रही होगी.

 

क्या अनुज मालती देवी को मां मानेगा? इसके बाद बापूजी अनु से पूछेंगे कि उसके इसे बारे में कैसे पता लगा. तब अनुपमा कहेगी कि वो बहुत दिनों से गुरु मां के बेटे को ढूंढ रही थी. इसके बाद अनुपमा फोटो भी दिखाएगी और कहेगी कि ये गुरुमां के बेटे की फोटो है. यानी कि ये मेरे अनुज की फोटो है. वहीं फोटो देखकर अनुज परेशान हो जाएगा. अनुज अनुपमा के हाथ से फोटो ले लेगा और मालती देवी की तरफ देखेगा. अब क्या अनुज मालती देवी को अपनी मां मानेगा. ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor Birthday: फैमिली के साथ करीना कपूर ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, करिश्मा कपूर ने बहन को खास अंदाज में किया विश