Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा टीवी का मोस्ट फेवरेबल शो है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि मालती देवी अनुपमा से बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. सोमवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर और डिंपी जाकर मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेंगे.
क्या समर की हो जाएगी डेथ?
वहीं अनुपमा की भी हालत खराब है. अनुपमा को समर को लेकर सपना आया कि समर की डेथ हो गई है. वो परेशान होकर शाह हाउस में समर को ढूंढ़ती है और फिर तोषू कहता है कि मम्मी अब समर नहीं रहा. जिसके बाद से अनुपमा परेशान है. वो शाहर हाउस जाकर समर की नजर भी उतारती है.
अब समर का रोल निभा रहे सागर पारेख ने समर की डेथ वाले ट्विस्ट पर रिएक्ट किया है. इंडिया फोरम से बातचीत पर उन्होंने कहा, 'आने वाली स्टोरी पर बहुत सारे ट्विस्ट आने वाले हैं. मैं अभी कुछ ज्यादा रिवील नहीं कर सकता हूं. मैं बस इतना कह सकता हूं कि आने वाले एपिसोड में बहुत कुछ इंटरेस्टिंग होने वाला है और सभी को शॉक लगेगा.'
मालूम हो कि सारग पारेख ने शो में एक्टर पारस कलनावत को रिप्लेस किया है. शो में समर का रोल पहले पारस कलनावत निभा रहे थे लेकिन उन्होंने शो बीच में अचानक छोड़ दिया. फिर उनकी जगह सागर ये रोल निभा रहे हैं.
बता दें कि अनुपमा ने मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था. जिसके तहत अनुपमा को 3 साल के लिए अमेरिका जाना था. लेकिन अनुपमा आखिरी वक्त पर फ्लाइट से उतर जाती है. अनुपमा ने ये फैसला छोटी अनु के लिए लिया था. लेकिन अनुपमा के इस फैसले से मालती देवी बहुत नाराज हैं और वो अुपमा से बदला लेने की ठान लेती हैं. सबसे पहले वो अनुपमा के बेटे समर पर वार करती हैं और उसका काम बंद करवा देती हैं.
ये भी पढ़ें- एक्टिंग से ब्रेक लेकर ऐसे समय बिता रहीं सामंथा रुथ प्रभु, लिया हेयरकट, हॉल्टर टॉप में फ्लॉन्ट किया नया लुक