Rupali Ganguly Reaction: टीवी इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. अभी सेलेब्स वैभवी उपाध्याय के निधन के दुख से बाहर नहीं आए थे कि अनुपमा एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर सामने आ गई. नितेश का 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. नितेश सीरियल अनुपमा में धीरज कपूर का किरदार निभाते नजर आ रहे थे. नितेश के निधन से उनकी अनुपमा को-स्टार रुपाली गांगुली टूट गई हैं. उन्होंने अपने सबसे खास दोस्तों में से एक को खो दिया है. रुपाली ने नितेश के निधन पर शोक जताया है और उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया है.


पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रुपाली गांगुली ने नितेश पांडे के साथ अपनी यादें ताजा कीं. रुपाली ने कहा- अपने रेस्ट के दौरान साराभाई की टीम, डलनाज के बाद अकेले नितेश ही थे जो इंडस्ट्री से मेरे साथ टच में थे. रुद्रांश के जन्म के समय वह मुझसे मिलने भी आए थे. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. उनका बेटा आरव मेरे बेटे रुद्रांश से कुछ महीने ही बढ़ा है. उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही मुझे मैसेज करके अपनी पेंटिंग के बारे में बताया था. हमने हमारे बेटों के मिलने का प्लान भी बनाया था.


आखिरी मुलाकात की याद
रुपाली ने नितेश के साथ अपनी आखिरी मुलाकात याद करते हुए कहा- जब वह अनुपमा में आए तो ऐसा लगा कि आपका बेस्टफ्रेंड वर्कप्लेस पर आ गया है. इसी महीने की शुरुआत में एक फिल्म के गेट-टूगेदर के लिए बहुत लेट हो गई थी और उनकी कार को जाते हुए देखा तो मैंने उन्हें कॉल किया. उन्होंने मुझसे कहा- तू रुक मैं आता हूं गाड़ी घुमाकर, और मैंन उनसे कहा- ना, ना घर जा, अगले हफ्ते मिलते हैं. तीन हफ्ते हो गए उस बात को और अब मैं उससे कभी नहीं मिल पाउंगी. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है.


बता दें नितेश इगतपुरी में शूटिंग कर रहे थे जहां उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था और वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए.  नितेश ने कई टीवी सीरियल्स के साथ फिल्मों में भी काम किया है.


ये भी पढ़ें: -Vaibhavi Upadhyay Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन, कार एक्सीडेंट में हुई मौत