TRP Ratings: टीवी की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ नया होता रहता है. शो के निर्माता लगातार अपने शो को टॉप टीआरपी की लिस्ट में शुमार करने के लिए ट्विस्ट और टर्न्स लाते रहे हैं. मई के पहले हफ्ते में आई टीआरपी में बड़ा उलटफेर हुआ है. लोकप्रिय शो अनुमपा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और द कपिल शर्मा शो में गिरावट देखने को मिला है. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है, और इंडियाज बेस्ट डांसर की रेटिंग में बढ़ौतरी दर्ज की गई है. आइए जानते हैं ऑरमैक्स मीडिया की तरफ से दर्ज साल के 17वें हफ्ते में टीवी सीरियल की रैकिंग..

तारक मेहता का उल्टा चश्माइस बार सब टीवी के रियलिटी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है. पिछले हफ्ते की तुलना में इस शो के टीआरपी रेटिंग कमी देखी गई है. शो ने 75 की जगह 73 रेटिंग हासिल की है.

कपिल शर्मा शोमशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' ने इस सप्ताह दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. हालांकि, शो की रेटिंग 72 से 70 पर लुढ़क गई है. इसके बावजूद ये शो अन्य डेली सोप के मुकाबले दूसरे स्थान पर है. 

अनुपमारुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा के मिलन की खबर सामने आ गई है. लेकिन, इस ट्विस्ट के बावजूद शो की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है. किसी समय यह शो टॉप पर शुमार रहता था.

ये रिश्ता क्या कहलाता हैप्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर ये रिश्ता क्याकहलाता है लोगों को उतना पसंद नहीं आ रहा है. अक्षरा और अभिमन्यु की लव स्टोरी को मिस कर रहे लोग सोशल मीडिया पर इसकी डिमांड कर रहे है. इस लिहाज से यह शो चौथे नंबर पर काबिज है.

इंडियाज बेस्ट डांसरइंडियाज बेस्ट डांसर ने इस हफ्ते कमाल कर दिया है. पिछले सप्ताह यह शो 55 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर था. वहीं इस हफ्ते यह शो 61 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर है.

गुम हैं किसी के प्यार मेंआयशा सिंह और नील भट्ट का 'गुम है किसी के प्यार में' पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टॉप 5 से बाहर रहा. शो ने 56 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर अपनी जगह कायम की.

यह भी पढ़ें- जिया खान केस में बरी होने के बाद Sooraj Pancholi पहुंचे दिल्ली, गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेक लगाई अरदास