Anupamaa New Promo: राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों चर्चा में हैं. जल्द ही शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की अमेरिका की जर्नी शुरू होने वाली है. अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा अपने सपने पूरे करने के लिए अमेरिका तो आ गई है, लेकिन उसकी जर्नी और भी बहुत मुश्किल हो गई है.


चोरी हुआ अनुपमा का सामान


अमेरिका पहुंचते ही उसका सामान चोरी हो गया. वहीं अनुपमा के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे. फिर एक रेस्टोरेंट में महिला अनुपमा को खाना देती है. इसके बाद अनुपमा उसी रेस्टोरेंट में काम शुरू कर देती है. आगे प्रोमो में दिखाया गया कि अनुज भी अमेरिका में है, लेकिन अनुपमा से अलग और वो उसी रेस्टोरेंट में खाने का ऑर्डर देता है.


अनुज से दूर हुईं अनुपमा!


प्रोमो में अनुपमा बोल रही है- लिए उम्मीदों से भरा सूटकेस चली आई एक अनजाने देश. लेकिन सफर नहीं था आसान. सर पर था खुला आसमान. जब किस्मत ने छोड़ा साथ. तब गैरों ने बढ़ाया हाथ. मेरे काम से मिली एक नई पहचान. पर जो अपने थे हो गए अनजान.



इन दिनों चल रहे प्लॉट की बात करें तो किंजल और तोषू यूके से वापस आ गए हैं. इंडिया में वो परी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. किंजल ने अनुपमा को भी इस बर्थडे के लिए इंवाइट किया है. हालांकि, वनराज अनुपमा के आने से खुश नहीं हुआ और अनुपमा को वापस जाने के लिए बोल देता है. वहीं परी के लिए अनुपमा का प्यार देखकर छोटी अनु भी नाराज है. मालती देवी भी छोटी अनु के मन में अनुपमा के खिलाफ बातें भर रही है.


ये भी पढ़ें- Divyanka Tripathi Birthday: एक्ट्रेस नहीं दिव्यांका त्रिपाठी का था आर्मी ऑफिसर बनने का ख्वाब! फिर ऐसे बनीं टीवी की फेवरेट बहू