अनुज से प्यार, खत्म किया मनमुटाव, मगर फिर भी साथ रहने को राजी नहीं Anupamaa, क्या है इसके पीछे बड़ी वजह?
Anupamaa New Plot: अनुपमा का नया प्लॉट फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. अनुपमा और अनुज की केमिस्ट्री फैंस हमेशा ही पसंद करते हैं. शो में अब आने वाले दिनों ने खूब ड्रामा देखने को मिलेगा.

Anupamaa New Plot: टीवी शो अनुपमा में इन दिनों भरपूर ड्रामा चल रहा है. लंबे समय से अनुपमा और अनुज के 'ब्रेकअप' का प्लॉट दिखाया जा रहा था. अनुज अनुपमा को छोड़ माया के पास शिफ्ट हो गया था. हालांकि, अलग होने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के लिए तड़प रहे थे. अब अनुज समर (अनुपमा के बेटे) की शादी के लिए मुंबई से अहमदाबाद आता है. लेकिन यहां वो माया को साथ लेकर आता है. जिसके बाद अनुपमा को बहुत बुरा लगता है. लेकिन अनुपमा अनुज से कुछ नहीं कहती है. वहीं अनुज अनुपमा को सच्चाई बताने के लिए तड़प रहा होता है कि आखिर क्यों उसने अनुपमा को छोड़ माया का हाथ थामा.
अनुज और अनुपमा ने मिटाई दूरियां
बीते दो एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज और अनुपमा साथ में टाइम स्पेड करते हैं. अनुज अनुपमा को सारी सच्चाई बताता है. अनुपमा से रो-रोकर माफी मांगता है. वहीं अनुपमा उसे माफ कर देती है. अनुज और अनुपमा एक दूसरे को आई लव यू भी बोलते हैं. सारे मनमुटाव खत्म करने के बाद जब अनुज अनुपमा से पूछता है कि अब आगे क्या? तो अनुपमा साफ कर देती है कि जैसे अनुज ने वो रास्ता चुना जो उसके सामने खुला था, वैसे अनुपमा भी अब वो चुनेगी जो रास्ता उसके सामने खुला है.
View this post on Instagram
दरअसल, अनुपमा ने एक डांस अकेडमी ज्वॉइन की है. जिसके लिए उसे अब 3 साल के लिए अमेरिका जाना होगा. इसलिए वो अनुज के साथ नहीं रहेगी. बुधवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज रात साथ बिताकर घर लौटते हैं. तो सभी घर वाले उन पर सवालों की बौछार कर देते हैं. ऐसे में अनुपमा साफ कर देती है कि मैं और अनुज पति पत्नी हैं और हमेशा रहेंगे. हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हमने सारे मनमुटाव खत्म कर लिए हैं. लेकिन हम दोनों साथ में नहीं रह सकते. क्योंकि मुझे 3 साल के लिए अमेरिका जाना है और अनुज को माया और छोटी अनु का ख्याल रखना है.
ये भी पढ़ें- Manoj Bajpayee से लेकर SRK तक ये सितारे दिखा चुके हैं डॉन बन अपना भौकाल, फिल्में हैं यहां मौजूद
Source: IOCL





















