Anupamaa 12 August: अनुपमा में चल रहा डिंपी का ड्रामा दर्शकों को खासा एंटरटेन कर रहा है. अब आने वाले एपिसोड में डिंपी फिर घर के बंटवारे की बात करके लड़ाई को आगे बढ़ाती नजर आएगी. जिसके चलते अनुपमा डिंपी को सबक सिखाती है तो एक मोड़ पर उदास भी हो जाती है जिसके बाद अनुज अनुपमा को खुश करने के लिए रोमांटिक अंदाज में नजर आता है.

जब डिंपी करेगी बंटवारे की बातआने वाले एपिसोड में डिंपी अनुपमा से कहेगी 'घर के ऊपर के हिस्से मैं और समर रह लेंगे और बाकी लोग नीचे. इससे कम से कम हमें शांति मिलेगी और साथ ही साथ स्पेस भी'. ये सुनकर बा तिलमिला उठती हैं और बापूजी चौंक जाते हैं. इस पर अनुपमा कहती है, 'घर चाहे एक कमरे का हो या 20 कमरे का हो, लेकिन किचन और पूजा रूम एक ही होता है, क्योंकि ये सिर्फ कमरे नहीं धागे होते हैं. जो पूरे घर को बांधे रखते हैं.'

अनुपमा ने समर-डिंपी को सुनाया फैसलाइसके बाद अनुपमा बा-बापूजी से पूछेगी कि आपका क्या फैसला है. इसपर बापूजी जवाब देते हैं कि जो फैसला अनुपमा लेंगी उन्हें वही मंजूर होगा. इसके बाद अनुपमा फैसला सुनाती है, 'तुम लोगों की बाकी लोगों की जिंदगी में और बाकी लोगों की तुम्हारी जिंदगी में कोई दखलअंदाजी नहीं होगी. पूजा घर एक रहेगा क्योंकि भगवान कभी बंटते नहीं हैं. लेकिन रसोई मैं बांट रही हूं. समर अब से अपनी पत्नी के हाथ का खाना खाएगा. परिवार को बांधने की जिम्मेदारी सिर्फ माता-पिता की क्यों? बच्चों की क्यों नहीं?'

दुखी हो जाएगी अनुपमाअनुपमा के फैसला सुनाने के बाद वनराज को अपना समय याद आ जाता है और वो कहता है, 'मैं भी घर छोड़कर गया था, लेकिन चार दिन में परिवार की अहमियत समझ आ गई थी.' इसके बाद समय अनुपमा से मुंह फेरकर अपनी बीवी के पीछे-पीछे चल देता है. जिसके बाद अनुपमा का काफी बुरा लगता है. हालांकि वो अपने साथ बाकी परिवार के लोगों को भी तसल्ली देती है.

अनुज करेगा अनुपमा के साथ रोमांसइसके बाद अनुपमा जैसे ही शाह परिवार से बाहर निकलती है इसके बाद अनुज वहां पहुंच जाता है. अनुज इस दौरान अपने रोमांटिक अंदाज से अनु को खुश कर देगा. जिसके बाद अनु भी मजाकिया अंदाज में नजर आती है.

यह भी पढ़ें: पसूरी सिंगर Ali Sethi ने सलमान तूर से शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'शायद ये मेरी न्यू...'