Sudhanshu Pandey Collabs with Asha Bhosle : टीवी एक्टर और अनुपमा के फेम सुधांशु पांडे मॉडल होने के साथ एक बेहतरिन सिंगर भी हैं. सुधांशु पांडे इन दिनों बेहद एक्साइटेड हैं क्योंकि उनका म्यूजिक बैंड 'बैंड ऑफ बॉयज' लीजेंड सिंगर आशा भोसले के साथ एक नया सिंगल एल्बम तैयार कर रहा है. यह कोलैबरेशन न केवल म्यूजिक फैंस के लिए खास है साथ ही खुद सुधांशु के लिए भी इमोशनली इंपॉर्टेन्ट रखता है. 

आशा के साथ सुधांशु ने किया पोस्ट 

सुधांशु ने आशा भोसले की एनर्जी  की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी उम्र का उनके एनर्जी लेवल से कोई लेना-देना नहीं है,  वह 25 साल की उम्र की तरह ही यंग और फोकस हैं. इस कोलैबरेशन को लेकर सुधांशु ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आशा के साथ पिक्चर्स अपलोड करके उनके लिए अपनी फिलिंग्स शेयर की हैं.

सुधांशु ने पोस्ट के साथ एक रिस्पेक्ट भरे कैप्शन में लिखा - ''लीजेंड कभी नहीं मरते और ना कभी रिटायर्ड होते हैं !''

''प्यार से हम इन्हें आई कहते हैं लेकिन ये सबकी माई हैं.... लास्ट ऑफ द लीजेंड्स....''

सुधांशु की बैंड में वापसी 

सुधांशु ने अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करने के लिए बैंड से ब्रेक लिया था, लेकिन पिछले साल वे फिर से बैंड में शामिल हो गए हैं. बैंड में उनके साथ करण ओबेरॉय, सिद्धार्थ हल्दीपुर और आशा भोसले के पोते चैतन्य (चिन2 भोसले) भी शामिल हैं. सुधांशु पांडे के बैंड 'बैंड ऑफ बॉयज' ने अपने आने वाले सिंगल के लिए 92 साल की सिंगर आशा भोसले के साथ कोलैबरेशन किया है. सुधांशु ने बताया कि जब 2002 में बैंड लॉन्च हुआ था. तब आशा जी ने उन्हें मोटीवेट किया था, और अब उनके साथ काम करना उनके लिए काफी इंपॉर्टेन्ट रखता है.

सुधांशु का फिलहाल एक्टिंग पर ब्रेक

स्टार प्लस का पॉपुलर टेलीविजन सीरीयल 'अनुपमा' में वनराज शाह का किरदार निभाने के बाद, सुधांशु अब एक बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले आठ महीनों से उन्होंने कोई काम नहीं किया है और ओटीटी या फिल्मों में कुछ अच्छा होने का इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि टेलीविज़न के लिए बहुत समय चाहिए.