Rupali Ganguly Met Viraj Ghilani Grand Mother: टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरीयल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कुछ ऐसा किया है उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर कंटेंट क्रिएटर और एक्टर विराज घेलानी की बीमार नानी से मिलने पहुंच गई. विराज की नानी अनुपमा और रूपाली की बहुत बड़ी फैन हैं. वहीं विराज ने कहा कि उनकी दादी अभिनेत्री से मिलकर बेहद खुश हुईं.

विराज घेलानी की बीमार दादी से मिलीं रूपाली गांगुली विराज ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें रूपाली उनकी नानी के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में रूपाली विराज की नानी के हाथ को चूमती हुई नजर आती हैं. दूसरी तस्वीर में वे उनसे खूब बतियाती दिखती हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विराज ने लिखा, "जैसे ही रूपाली गांगुली को पता चला कि नानी की तबीयत ठीक नहीं है तो उन्होंने रेग्यूलरी मुझसे फॉलोअप किया और सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक चल रहा है...कल जैसे ही उन्हें शूटिंग से समय मिला, वह कांदिवली घर आईं और नानी के साथ कुछ समय बिताया, और हे भगवान वह बहुत खुश थीं."

उन्होंने आगे लिखा, "ऐसा लग रहा था जैसे कोई बच्चा अपने फेवरेट सुपरहीरो से मिल रहा हो... ढेर सारा प्यार और शुक्रिया रूपाली गांगुली."

 

फैंस रूपाली की कर रहे तारीफनहीं फैंस रूपाली के इस प्यारे जेस्चर की तारीफ तरते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने उन्हें "एक अनमोल व्यक्ति" कहा. उन्होंने विराज की दादी के जल्द ठीक होने की भी कामना की. वहीं मृणाल ठाकुर, श्रिया पिलगांवकर, महिमा मकवाना सहित कई अन्य सेलेब्स ने विराज की दादी के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की है

अनुपमा के बारे मेंअनुपमा की बात करें तो, इस शो की लीड स्टार रूपाली गांगुली हैं. शो में अद्रिजा रॉय, शिवम खजूरिया, राहिल आज़म, जालक देसाई और कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-Thug Life  Box Office Collection Day 5: मंडे को बुरी तरह पिटी 'ठग लाइफ', चंद करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल, कैसे निकालेगी बजट?