Anupama Today Episode Written Update: स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में इन दिनों किंजल के बेबी शॉवर का ट्रैक दिखाया जा रहा है. जिसमें शिरकत करने कपाड़िया फैमली (Kapadia Family) भी पहुंच चुकी है. अनुपमा शो में पूरी तरह से कोशिश करती हुई दिखाई दे रही हैं कि सबकुछ ठीक रहे. लेकिन जैसे ही वनराज शाह की घर में एंट्री होती है, ऐसा हंगामा होता है जिसकी लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी. दरअसल अधिक के साथ कुछ प्राइवेट वक्त बिताने के लिए पाखी (Pakhi) अलग कमरे में चली जाती है, और दोनों को एक दूसरे के करीब आते हुए देखा जा सकता है. वनराज घर में एंट्री करते ही उन्हें देखता है. वनराज (Vanraj) अपना आपा खो बैठता है और वो अधिक (Adhik) का कॉलर पकड़ उसे पार्टी एरिया में घसिटता हुआ लाता है, और एक जोरदार थप्पड़ मार देता है.


वनराज (Vanraj) का पाखी (Pakhi) विरोध करती है और सबके सामने अधिक का हाथ थामती है. ऐसे में अनुपमा को दोनों का सपोर्ट करते हुए देखा जाता है. अब वनराज (Vanraj) का गुस्सा आगे क्या रंग दिखाने वाला है ये तो आने वाले ट्रैक में ही पता चलेगा. लेकिन इसी बीच अब इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है और वो ये है कि अनुपमा (Anupama) एक बार फिर से मां बनेगी. वैसे तो अनुपमा (Anupama) पहले से ही तीन बच्चों की मां हैं, लेकिन अनुज और अनुपमा का ये पहला बच्चा होने वाला है.






ये भी पढे़ं:- मुंबई के मौसम ने रोमांटिक किया Malaika Arora का मूड, Arjun Kapoor संग वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात


पहले से ही अनुपमा (Anupama) की प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. अब ये देखना मजेदार होगा कि आने वाले एपिसोड में में मेकर्स कैसे इस प्लॉट को दिखाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि अनुपमा (Anupama) के प्रेग्नेंट होने पर शाह परिवार का कैसा रिएक्शन होगा, ये भी अपकमिंग ट्रैक में देखने को मिल सकता है.


ये भी पढे़ं:- Video: फैंस ने इवेंट में Deepika Padukone को कहा I Love You, एक्ट्रेस बोलीं- 'अब मैं शादीशुदा महिला हूं'