Anupama Latest Update: 'अनुपमा' इस वक्त नंबर एक की गद्दी पर अपनी जगह बनाए हुए है. इस शो को लेकर फैंस का क्रेज लगातार बढ़ा जा रहा है हाल ही में उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. इन दिनों, शो में माया की एंट्री से बवाल मचा हुआ है. माया अनुपमा से उसका पति छीनना चाहती है और उसने इसके लिए अनुज को बहलाना फुसलाना शुरू कर दिया  है. दूसरी तरफ तोषू की बीमारी की वजह से अनुपमा का पूरा ध्यान शाह हाउस में है लेकिन अनुज को भी अनुपमा का साथ चाहिए और इस गैप के बीच माया अपनी एंट्री कर रही है. 

अनुज को हथियाने की कोशिश में मायाआज के शो में दिखाया गया कि माया अनुज को इमोशनल ब्लैकमेल करेगी और उससे उसके घर में रहने के लिए एक महीने का समय और मांगेगी. साथ ही वो यह भी कहेगी कि उसे इस दौरान सबकुछ मिल जाएगा और उसका ये इशारा अनुज की तरफ ही था. यही नहीं, माया अनुज से अनुपमा की बुराई भी करेगी. शो के आने वाले एपिसोड के लिए दिखाया गया है कि माया का पास्ट लौटकर आने वाला है. लेकिन इस ट्विस्ट के पीछे एक राज हो सकता है. 

माया की चालकई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही 'अनुपमा' में माया के एक्स बॉयफ्रेंड संपत की एंट्री होने वाली है. लेकिन इसके पीछे हो सकता है कि यह एक माया की चाल हो ताकि खुद को बेचारा दिखाकर अनुज के करीब आना चाहती हैं क्योंकि उसने एक महीने का समय अनुज से मांगा है और वो इसी वजह से इसे अपनी चाल का हिस्सा बना सकती है. अनुज अनुपमा की लड़ाई को लेकर फैंस भी काफी नाखुश नजर आ रहे हैं. एक तरफ अनुपमा जहां अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ अनुज उससे और भी दूर होता जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Beqaboo Promo Out: 'बिग बॉस 16' फेम शालीन भनोट के हाथ लगा बड़ा प्रमोट, रिलीज हुआ नये शो 'बेकाबू' का प्रोमो, देखें यहां