अनुपमा एक बार फिर से अपने पुराने अवतार में वापस आ चुकी है. उसने फैसला कर लिया है कि अब वो डांसिंग रानी की कमान को संभालेगी. हालांकि, इतनी आसानी से उसका कोई भी ख्वाब पूरा होने वाला नहीं है. यही वजह है कि अनुपमा एक बार फिर से एड़ी-चोटी का दम लगाने वाली है.
दूसरी तरफ तोषू शाह परिवार को कंगाल करने की राह पर चल पड़ा है. उसे पता चल गया है कि पुराने सामान को एंटीक पीस के तौर पर बेचकर पैसे कमा सकता है. शो में देखने को मिलता है कि परी के सामने राही अपनी मां अनुपमा को याद कर खूब आंसू बहाती है.
इतना ही नहीं राही ये भी कहती है कि वो दूसरी अनुपमा कभी नहीं बनने वाली. इधर, अनुपमा डांस प्रैक्टिस पर फोकस करना शुरू कर देगी, यहीं से शो में कई बदलाव होने वाले हैं.ख्याति और वसुंधरा के साजिश की वजह से राही अपनी टीम नहीं बना पाती है. इसके साथ ही परिवार के लोग भी एक-एक कर राही को धोखा देंगे.
राही उसके बाद माही का दामन थामने पर मजबूर हो जाएगी.पहले तो राही से माही कहेगी कि वो उसकी मदद नहीं करने वाली. हालांकि, खूब ताने सुनाने के बाद वो राही के साथ डांस करने को तैयार हो जाएगी. लेकिन, इसी बीच माही अलग-अलग तरह से राही के साथ गेम खेलती नजर आएगी.
वहीं, राही को जल्द ही इस बात का एहसास होगा कि वो प्रेग्नेंट है लेकिन इस बात को वो हर किसी से छिपाएगी. वहीं, माही दुनिया के सामने राही के इस राज से पर्दा उठा देगी. उधर, जब अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन में रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचेगी तो वहां मौजूद लोग उसकी बेइज्जती करेंगे.
वो ठान लेगी कि लोगों की बातों को भुलाकर डांस पर फोकस करेगी.जल्द ही अनुपमा के टीम की एक लड़की भाग जाएगी. उसके बाद अनुपमा की टीम डिस्क्वलिफाई होने के कागार पह पहुंचने वाली है. इसी बीच अनुपमा की राही से मुलाकात होगी. राही को अनुपमा कहेगी कि वो उसके साथ डांस करे.
पहले तो राही मना करेगी बाद में अपनी मां के संग डांस करने लगेगी.उसके बाद मां-बेटी की ये जोड़ी अपनी मेहनत के बदौलत कॉम्पिटिशन जीत लेगी. हालांकि, राही इसके बाद भी अपनी मां को माफ नहीं करती है, लेकिन प्रेम दोनों को एक करवाएगा.
ये भी पढ़ें:-धोखे से तंग आकर Bigg Boss में 'आत्महत्या' करना चाहती थी एक्ट्रेस, बाथरूम में कर लिया था बंद, प्रोजेक्ट हेड का खुलासा