रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में एक के बाद एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुपमा को बस अंश और प्रार्थना की शादी का बेसब्री से इंतजार है. अनुपमा को लगता है कि वो डांस कॉम्पिटिशन के फिनाले में जीत जरूर हासिल करेगी. अंश और प्रार्थना की शादी की रस्मों में अनुपमा जमकर डांस करने वाली है.
दूसरी तरफ अंश और प्रार्थना को अपने घर में बैठ वसुंधरा खूब कोसने वाली है. वसुंधरा कहती है कि प्रार्थना कभी भी शाह हाउस में खुश नहीं रहेगी. इसी बीच शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में देखने को मिला कि सरिता ताई पर सबने चोरी का इल्जाम लगाया है.
सरिता ताई होगी बेगुनाह साबित
उसके बाद सरिता उस आदमी को बुलाती है जिसे उसने पोटली दी थी.लेकिन उस पोटली में प्रार्थना के गहने नहीं होते हैं, जिसे देख राही और पाखी दंग रह जाती हैं. उसके बाद सरिता ताई बेगुनाह साबित हो जाएगी, ऐसे में अनुपमा गुस्से में पाखी को माफी मांगने के लिए कहेगी. उसके बाद सबका गुस्सा शांत हो जाएगा.
राही की वीडियो होगी वायरल
साथ ही डांस रानीज ये भी फैसला लेने वाली हैं कि वो शाह हाउस में नहीं रहेंगी. डांस रानीज शादी की रस्मों को छोड़ होटल में चली जाएंगी. इस बीच देखने को मिलेगा कि क़ॉम्पिटिशन टीम के लोग अनुपमा, राही और पाखी के झगड़े की वीडियो बना सोशल मीडिया पर शेयर कर देंगे.
राही की होगी खूब बदनामी
रियल लाइफ में लोगों को पता चल जाएगा कि राही अपनी मां को रियल लाइफ में कितना जलील करती है. वीडियो वायरल होने के बाद राही और पाखी की खूब बदनामी होने वाली है. देखते ही देखते राही और पाखी लोगों की नजरों में विलेन बन जाएंगे. इस वजह से पाखी और राही की खूब बदनामी होने वाली है.
क्योंकि लोग समझ जाएंगे कि इतनी मुश्किलों के बाद अनुपमा डांस की तैयारी कर रही है. इसके बाद अनुपमा शो की विनर बन जाएगी. वहीं, फिनाले से पहले अनुपमा को बता चलने वाला है कि उसकी बेटी राही मां बनने वाली है. इस खुशखबरी को जान अनुपमा काफी इमोशनल हो जाएगी, वो अपनी ट्रॉफी भी राही को ही दे देगी. इतना ही नहीं अब अनुपमा अहमदाबाद में ही रहेगी और राही की देखभाल करेगी.
ये भी पढ़ें:- क्या सलमान खान भी कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे? सुपरस्टार बोले- 'हमें पछतावा....'