'अनुपमा' में एक के बाद एक कई धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. टीआरपी लिस्ट में शो को टॉप पर बनाए रखने के लिए मेकर्स कोई ना कोई धमाका करते ही रह रहे हैं. अभी तक शो में देखने को मिला कि अनुपमा फिनाले में पहुंच चुकी है. हालांकि, इस बीच उसका राही से झगड़ा होने लगता है.

राही को अनुपमा चुप रहने के लिए कहती है. वहीं, पाखी देविका को तेवर दिखाती नजर आती है. लेकिन, अनुपमा और देविका मिलकर सबकी बोलती बंद करने वाले हैं. अब शो की कहानी में बड़ा बदलाव आने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि फिनाले से पहले पाखी और जस्सी में खूब लड़ाई होने वाली है.

मेकर्स बनाएंगे अनुपमा-राही की वीडियो

इस दौरान दोनों एक दूसरे को पीटने तक की धमकी देती नजर आएंगी. अनुपमा इस लड़ाई में दोनों का बचाव करने वाली है. इधर, जस्सी और पाखी के झगड़े को डांस कॉम्पिटिशन के मेकर्स भुनाने वाले हैं. इतना ही नहीं बल्कि मेकर्स राही और अनुपमा की एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले हैं.

राही-अनुपमा देंगे एक-दूसरे को कड़ी टक्कर

ऐसा होने के बाद अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन के मेकर्स की क्लास लगाएगी. अनुपमा और राही फिनाले में एक साथ परफॉर्म करने वाले हैं. इस दौरान फिनाले में पहुंची टीमें गणेश उत्सव का जश्न मनाएंगी. डांस में अनुपमा और राही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं.

थीम देंगे मेकर्स

इसी बीच पता चलेगा कि जो शो का विनर बनेगा वो अमेरिका जाएगा. फिनाले के जज शो की पूरी कहानी को पलटने वाले हैं. सभी फाइनलिस्ट को ऐन मौके पर एक थीम दी जाने वाली है. उसी थीम के अनुसार फिनाले में सबको डांस करना होगा. अनुपमा और राही को ये बात सुन सदमा लगने वाला है.

ये भी पढ़ें:-Kannappa OTT Release: डिले हुई विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' की रिलीज, नहीं हुई है अब तक स्ट्रीम