Anupama Spoiler Alert: टीवी जगत का मशहूर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में आए दिन काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. आपने अब तक देखा कि अनुपमा से अनुज काफी ज्यादा नाराज और अनुपमा की हर कोशिश नाकाम होती जा रही है लेकिन अनुज मान ही नहीं रहा है लेकिन लगता है अनुपमा को अब और मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि दोस्त के समझाने पर अनुज ने अनुपमा को माफ कर दिया है. दूसरी ओर काव्या अपने मॉडलिंग के नशे में चूर होती जा रही है और पारितोष भी गलत संगत में पड़ता जा रहा है. उसने किंजल की आलमारी से पैसे भी चुरा लिए.

अनुपमा अनुज होंगे रोमांटिकअनुज को मनाने के लिए अनुपमा बेहोश होने का नाटक करती है. उसे देखकर अनुज घबरा जाता है और जगाने की कोशिश करता है. लेकिन तभी अनुपमा डांस करना शुरू कर देती है और उसे मनाने की पूरी कोशिश करती है. लेकिन अनुज को यह बिल्कुल पसंद नहीं आता और वो नाराज होकर अनुपमा को छोड़कर चला जाता है, जिसके बाद अनुपमा घबरा जाती है. लेकिन अनुज भी अनुपमा को सरप्राइज दे देता है और वो सबकुछ भुलाकर अनुपमा के साथ डांस करता है. अनुज अनुपमा को देखकर काफी रोमांटिक हो जाता है. 

पारितोष को पीटेंगे गुंडेपारितोष ने एक शख्स के साथ फ्रॉड का सौदा कर दिया. विवादित जमीन के नकली कागज बनवाकर उसे बेचने की कोशिश करता है लेकिन उस शख्स को पता चल जाता है कि पारितोष उसके साथ फ्रॉड कर रहा है, इसलिए वो कुछ लोगों को लाएगा और पारितोष को पिटवाएगा. वह शख्स उसे धमकी भी देता है कि अगर मुझे पैसे वापस नहीं मिले तो वह जेल में चक्की पीसेगा. इतना ही नहीं, वह अनुज कपाड़िया का नाम भी लेता है कि अगर इसमें अनुज का नाम नहीं होता तो मैं ये सौदा करता ही नहीं. 

काव्या नहीं करेगी कोई मददआने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज पैसों का इंतजाम करने के लिए काव्या से मदद मांगता है. लेकिन काव्या उसे यह कहकर मना कर देती है कि मेरे पास फालतू चीजों के लिए वक्त नहीं है. दूसरी और अनुपमा, अनुज, धीरज और देविका साथ में बाहर घूमने में अपना टाइम इंजॉय करेंगे. शाह परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटता देख वनराज परिवार की बागडोर अपने हाथ में लेने की ठानेगा.

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Marriage: आदिल खान के शादी से इनकार पर राखी सावंत का टूटा दिल! बोलीं- 'मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है'