Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में सोमवार के एपिसोड में हंगामा होने वाला है. शाह हाउस में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा जब काव्या का साथ एक हादसा हो जाएगा. वनराज बच्चे को लेकर टेंशन में आ जाएगा. वहीं अनुज के सामने वनराज और काव्या के बच्चे की सच्चाई भी सामने आ जाएगी.

काव्या के साथ हुआ हादसा

दरअसल, शाह हाउस में डिंपी की कुछ दोस्त की एंट्री होती है, जिसके बाद बा और डिंपी की एक दोस्त के बीच कहासुनी हो जाती है. इस वजह से डिंपी की दोस्त नाराज होकर चली जाती है. ये देख डिंपी को भी काफी गुस्सा आता है. डिंपी और बा के बीच बहस होती है. काव्या दोनों के झगड़े के शांत कराने की कोशिश करती है. वो बा को पानी का गिलास देती है. जिस पर बा कहती है कि पानी का गिलास डिंपी को दे इसे ज्यादा जरुरत है. इसके बाद डिंपी उस पानी के गिलास को जमीन पर फेंक देती है.

पानी के गिलास पर काव्या का पैर पड़ जाता है और काव्या गिर जाती है. फिर अनुपमा, अनुज और वनराज काव्या को लेकर हॉस्पिटल भागते हैं. यहां डॉक्टर बोलती है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है इसीलिए काव्या को 24 घंटे अंडर ऑब्जर्वेशन रखना पड़ेगा. ये सुनकर वनराज काफी टेंशन में आ जाता है. उसे बच्चे की चिंता होती है. वहीं घर पर बा और तोषू डिंपी को खूब डांटते हैं.

दूसरी तरफ अनुपमा और वनराज बच्चे के बारे में बात कर रहे होते हैं. वनराज कहता है कि वो कभी अनिरुद्ध के बच्चे को अपना नहीं पाएगा. ये बात अनुज सुन लेता है. अनुज को काव्या के बच्चे की सारी सच्चाई पता चल जाती है. अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि क्या वनराज काव्या के बच्चे को अपना पाएगा.

ये भी पढ़ें- Jailer Box Office Collection Day 18: Rajinikanth की 'जेलर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 18वें दिन किया शानदार कलेक्शन