रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्डेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक बार फिर से शो में मां-बेटी आमने-सामने हैं. हाल ही में अनुपमा की टीम डांस रानीज ने पहला राउंड जीत लिया है, वहीं वो दूसरे राउंड के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं.
दूसरी तरफ राही की टीम ने भी पहले राउंड में जीत हासिल कर ली है और दूसरे राउंड की तैयारी में लग गई हैं.अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा से जसप्रीत पूछेगी कि प्रेस के सामने उसने कुछ बोला क्यों नहीं. अनुपमा बोलेगी वो मीडिया के सामने बात नहीं करना चाहती है.
राही देगी ख्याति को मुंहतोड़ जवाब
ऐसे में अनुपमा से भारती कहती है कि कैमरे के सामने नहीं तो आप रेडियो पर तो इंटरव्यू दे सकती हो.वहीं, राही पहला राउंड जीतने के बाद ख्याति को मुंहतोड़ जवाब देती हुई नजर आएगी. राही के इस नए अवतार को देख ख्याति दंग हो जाएगी.इसी बीच राही से ख्याति कहती नजर आएगी कि अगर वो डांस करेगी तो घर कौन संभालेगा.
उसके बाद ख्याति को राही खूब सुनाने वाली है. ख्याति और राही की बातें सुनकर पराग कहेगा कि जब तक राही नहीं है किचन की जिम्मेदारी माही संभालेगी.साथ ही पराग अब ऑफिस में फिर से वापसी करने वाला है.अपकमिंग एपिसोड में प्रेम से राही कहेगी कि वो मुंबई जाकर पंडित मनोहर से डांस सीखेगी.
अनुपमा को होगी टेंशन
ऐसे में प्रेम ये सोचने लगता है कि कहीं वहां पहुंचकर राही और अनुपमा आपस में ना टकरा जाएं. इस अनुपमा डांसिंग रानीज को प्रैक्टिस करवाएगी और चॉल की सारी महिलाएं उसका भरपूर साथ भी देगी.इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि कॉम्पटीशन का फिनाले अहमदाबाद में होगा, जिसे जानकर वो टेंशन में आ जाएगी.
ये भी पढ़ें:-जब इन एक्टर्स ने निभाया शिव का रोल, तब गूंज उठा टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक महादेव का नाम