अनुपमा के अहमदाबाद पहुंचते ही एक और नया बवाल खड़ा हो चुका है. दरअसल, प्रार्थना और अंश शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में वो कोठारी मेंशन पहुंचेंगे. जहां पहुंचकर सबसे पहले गौतम को अंश थप्पड़ मारने वाला है और उसकी करतूतों का भी पर्दाफाश करेगा.

लेकिन, जब गौतम कुछ बोलना चाहेगा तो वसुंधरा उसे रोक देगी. उसके बाद गौतम गुस्से में कुछ उल्टा-सीधा बोलता रहेगा. गुस्से में वो ये तक स्वीकार कर लेगा कि प्रार्थना के पेट में पल रहा बच्चा उसका है और अंश उसे अपना नाम देना चाहता है.

अंश और प्रार्थना फैमिली को बताएंगे शादी की बात

इस बात को तुरंत राही प्वाइंट आउट करते हुए कहेगी कि तुम मान रहे हो ये बच्चा तुम्हारा है.उस दौरान गौतम कुछ नहीं बोल पाएगा. ऐसे में अंश कहेगा आखिर सच्चाई तो बाहर आ ही गई. उसके बाद प्रार्थना और अंश परिवार को बताएंगे कि वो अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

गौतम निकालेगा सामान पर गुस्सा

इस दौरान एक बार फिर से वसुंधरा अपने जमाई गौतम का ही साथ देने वाली है. हालांकि, अंश और प्रार्थना कहेंगे कि हमारी जिम्मेदारी थी आपको बताना, आप लोग आगे जो भी फैसला लें. जब प्रार्थना और अंश वहां से चले जाते हैं तो गौतम घर के सामान पर अपना गुस्सा निकालने लगता है.

उस दौरान प्रेम उसे कंट्रोल करते हुए कहता है कि उसकी बहन से वो दूर रहे.इस दौरान वसुंधरा गौतम के सपोर्ट में बोलना चाहेगी, लेकिन प्रेम बोलेगा कि ये आदमी पहले भी इज्जत के लायक नहीं था और अब तो घर का जमाई भी नहीं रहा. इधर अनुपमा को अंश घर ले जाता है.

अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाएंगे घरवाले

हालांकि, अनुपमा घर के चौखट को पार नहीं करती है. उसके बाद घरवालें अनुपमा से मिन्नत करेंगे कि वो घर आ जाए. लेकिन पाखी और लीला नहीं चाहेंगी कि वो वापस आए. बापूजी अनुपमा का हाथ पकड़कर बोलेंगे कि उनकी आखिरी इच्छा है कि वो घर आ जाए. हालांकि, अनुपमा चुपचाप चौखट के बाहर खड़ी रहेगी.

ये भी पढ़ें:-War 2 BO day 1 prediction: क्या पहले दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी ऋतिक रोशन की 'वॉर 2'? जानें क्या कहती है प्रीडिक्शन रिपोर्ट