रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' की कहानी में कब क्या हो जाए ये अब समझना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. प्रकाश का चैप्टर क्लोज करने के बाद अनुपमा ने घर वापसी कर ली है. दूसरी, तरफ गौतम को सपोर्ट करने के चक्कर में वसुंधरा अपने बेटे पराग से लड़ लेती है.
वहीं, राही अपनी मां को माफ करने का फैसला करती है. अनुपमा और राही एक-दूसरे से लिपटकर खूब रोती हैं. इस बीच अनुपमा में कई सारे धमाके होने वाले हैं. शो में आपने देखा कि दिवाली के मौके पर अनुपमा अपने घर वापस लौट चुकी है.
गौतम को देख भड़केगी राही
पूजा के दौरान ईशानी के पास कई मैसेज आएंगे. वहीं, परी से राजा भी अपना फोन छिपाने की कोशिश करता है. पाखी को शक हो जाएगा कि ईशानी उससे कुछ छिपा रही है. राही को जल्द ही पता चलने वाला है कि गौतम फिर से कोठारी हाउस में वापस आ चुका है.
राही ये बात जानकर भड़क जाएगी. गौतम की वजह से राही और वसुंधरा के बीच झगड़ा होने वाला है. वहीं, माही अब दूसरी शादी करने के सपने सजाने लगती है. वो गौतम पर डोरे डालना शुरू कर देगी. वहीं, गौतम भी माही को अपनी बातों में फंसाएगा.
गौतम बनेगा शाह परिवार का दुश्मन
गौतम के सिपर से माही शेक पीने वाली है. इतना ही नहीं बल्कि माही ने तो गौतम के संग शादी की प्लानिंग भी कर ली है. ऐसा करके गौतम के लिए माही शाह हाउस के दरवाजे खोल देगी. गौतम जल्द ही राही के घर का दामाद बन जाएगा.
जल्द ही पाखी को पता चलने वाला है कि शादी के बाद भी राजा उसकी बेटी ईशानी से बात करता है. इस बात के सामने आते ही परिधि की शादी पर खतरा मंडरा जाएगा. एक बार फिर से ईशानी और राजा प्यार में पड़ जाएंगे. वहीं, अनुपमा फिर से अनुज की तलाश में निकलने वाली है.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: अमेरिका जाने से पहले गायब होगा तुलसी का पासपोर्ट, परिधि को रंगे हाथ पकड़ेगी शोभा