Bigg Boss 12: अनूप जलोटा को जसलीन ने दिया बड़ा झटका, कहा- मैं सिंगल हूं
एबीपी न्यूज़ | 08 Oct 2018 11:19 AM (IST)
Bigg Boss 12: मेकर्स ने अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट लाते हुए अनूप जलोटा को घर से बाहर भेजने की बजाए सीक्रेट रूम में भेज दिया. घरवालों को लग रहा है कि अनूप जलोटा बाहर हो चुके हैं, जबकि वो सीक्रेट रूम से घरवालों की सारी हरकतों पर नज़र बनाए हुए हैं.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से चौथे हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. बीते वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस के मेकर्स ने अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट लाते हुए अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम में भेज दिया. इविक्शन के एलान के दौरान पिछले हफ्ते की तरह बार भी सलमान खान ने कहा है दोनों में से कोई एक कंटेस्टेंट घर के अंदर रह सकता है. इस एलान के बाद अनूप ने घर से बाहर जाने का फैसला किया. सीक्रेट रूम में जाते ही अनूप जलोटा को एक के बाद एक बड़े झटके लगने शुरू हो गए. सबसे पहले तो अनूप जलोटा ने सीक्रेट रूम में जाकर घरवालों पर नज़र रखते हुए पाया कि जसलीन को उनके जाने का जरा भी मलाल नहीं है. इतना ही नहीं जसलीन ने अनूप जलोटा के जाते ही शिवाषीश से भी नजदीकियां बढ़ानी भी शुरू कर दी. अनूप जलोटा को दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब रोमिल ने जसलीन से पूछा कि क्या तुम अब सिंगल हो? इसका जवाब देते हुए जसलीन ने कहा, ''हां.'' जसलीन के ऐसा बोलने के बाद अनूप जलोटा पूरी तरह के टूट गए. अनूप जलोटा ने कहा कि ''ऐसा झटका.'' इतना ही नहीं शिवाषीश ने जब जसलीन से पूछा कि तुमने अपने कपड़े दोबारा रख लिए? तो जसलीन ने कहा, ''हां उसकी तो सबसे ज्यादा चिंता थी.'' यह बात सुनकर सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा बोलने लगे कि जसलीन तुम्हें मेरे जाने की भी कोई चिंता है या नहीं.