Anmol Chaudhary wanted to discard her pregnancy then why did she kept it: अनमोल चौधरी सिंग्ल मॉम हैं. उनके बच्चे के जन्म से लेकर अभी तक की सारी जिम्मेदारी वे अकेले ही निभा रही हैं. स्प्लिट्सविला 10 से लाइम लाइट में आयी अनमोल के संघर्ष की कहानी बहुत लंबी लेकिन बहादुरी से भरी है. एक सिंग्ल मॉम के तौर पर अनमोल ने प्रेग्नेंसी से लेकर बच्चे के जन्म और उसके पालन-पोषण तक की सारी जिम्मेदारी अकेले उठायी. शादी के पहले प्रेग्नेंट होने के कारण अनमोल को उनकी फैमिली ने भी छोड़ दिया था.




इस वजह से बदला फैसला –


ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में अनमोल ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वे अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने इसे एबॉर्ट करने का फैसला किया. अनमोल ने जब ये बात अपने ब्वॉयफ्रेंड को बतायी तो उसने भी यही करने की राय दी. हालांकि जब अनमोल हॉस्पिटल पहुंची तो डॉक्टर ने उन्हें बच्चे की हार्टबीट सुनाई. उसकी धड़कन सुनते ही अनमोल ने फैसला बदल दिया और प्रेग्नेंसी एबॉर्ट करने के ख्याल को छोड़ दिया.



सबने छोड़ दिया था साथ –


अनमोल ने आगे बताया कि वे बच्चे को रखने के फैसले पर टिकी रही और इस बात के कारण सबने उन्हें छोड़ दिया. उनके पार्टनर को अभी पिता नहीं बनना था. उनके पैरेंट्स ने शादी के पहले बच्चा करने के कारण उनसे रिश्ता तोड़ लिया. ऐसे में केवल उनकी बहन थी जो हर मौके पर उनके साथ खड़ी रही.



यही नहीं अनमोल को अपनी प्रेग्नेंसी के लिए क्राउड फंडिंग का सहारा लिया और सीक्रेट मॉमी ब्लॉग में आने वाले लोगों की मदद से पैसे जुटाए. हालांकि उन्होंने इस समय अपनी आइडेंटिटी को छिपाकर रखा लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी की हर अपडेट वहां देती रही. आखिरकार अनमोल ने चार लाख रुपए जुटाए और उनकी डिलीवरी हुई.


खुश हैं अनमोल अपने फैसले पर -


आज अनमोल को अपने इस फैसले पर गर्व है और वे अपने बेटे जायसी के साथ मदरहुड के सारे लुत्फ उठा रही हैं. तब से लेकर आज तक अनमोल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.



यह भी पढ़ें:


Lip Job: अनुष्का शर्मा के बाद अब इस एक्ट्रेस की बिगड़ी लिप सर्जरी, शर्मीला चेहरा नहीं आ रहा है पहचान में भी 


Nora Fatehi ने थाई स्लिट गाउन में दिखाया जलवा, देखने वाले रह गए हक्के-बक्के