दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत आज भी रहस्य बनी हुई हैं. खबरों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी. पिछले साल16 जून को उनका शव पंखे से लटका मिला था. ये खबर उनके फैंस के लिए बड़ा झटका थी. आज भी उनकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगते रहे हैं. इस बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की है, उन्होंने कहा कि वो रिया को नहीं जानती हैं.


खबर है कि रिया चक्रवर्ती इस बार बिग बॉस 15 का हिस्सा बन सकती हैं. मेकर्स शो में रिया चक्रवर्ती और सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे दोनों को लाना चाहते हैं. इस बारे में जब अंकिता से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी खबरों से पूरी तरह इनकार कर दिया. अपने इंटरव्यू में अंकिता ने कहा कि, "मैं इस तरह की खबरों को खारिज करती हूं. मैं कभी भी इसका हिस्सा नहीं हो सकती है. हालांकि मुझे बिग बॉस देखना पसंद हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसका हिस्सा बन सकती हूं"


दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे उनके समर्थन में खुलकर आ गई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ उनका तालमेल खराब हो गया था. उनके बयान से रिया को लेकर भी सवाल खड़े हो गए थे.


इंटरव्यू के दौरान इस पर बोलते हुए अंकिता ने कहा कि "मैं उस लड़की को जानती ही नहीं हूं. तो मैं क्या कहूंगी. मुझे सुशांत और रिया के रिश्ते के बारे में कुछ पता भी नहीं थी. मैंने वैसे भी उसके बारे में कभी बात नहीं की हैं, वो जहां भी हौ भगवान उसकी रक्षा करे.  मैंने किसी से कोई रिलेशन नहीं बिगाड़ा है क्योंकि मेरे किसी से रिलेशन थे ही नहीं. जिससे मेरा रिश्ता था. मैने उसके लिए स्टैंड लिया और इस बात का मुझे कोई पछतावा नहीं है"


अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत पॉपुलर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में एक साथ दिखाई दिए थे. दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था. इसी दौरान दोनों करीब आ गए थे. अंकिता और सुशांत 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे. वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता इन दिनों 'पवित्र रिश्ता 2' की तैयारियों में बिजी हैं.