Ankita Lokhande On Groupism In Bollywood: अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इन दिनों लाफ्टर शेफ 2 में धमाल मचा रहे हैं. इन सबके बीच ये जोड़ी हाल ही में लाफ्टर शेफ 2 के कंटेस्टेंट और यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान अंकिता ने बॉलीवुड में ग्रुपिज्म को लेकर चौंकाने वाली बात कही है.

अंकिता लोखंडे ने कहा बॉलीवुड में है ग्रुपिज्मदरअलल यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अंकिता से पूछा कि क्या फिल्म इंडस्ट्री कुछ लोगों के लिए बायस्ड है. इस पर अंकिता ने कहा कि भले ही लोग बायस्ड नहीं हैं, लेकिन वे उन लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिन्हें वे पहले से जानते हैं. अंकिता ने कहा, “बायस्ड नहीं, लेकिन हां ऐसे लोग हैं जो अपने लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं. वहां ग्रुपिज्म है.''

एल्विश यादव ने करण जौहर पर कसा तंजएल्विश ने इस दौरान अंकिता को बीच में ही टोकते हुए करण जौहर पर तंज कसा।. उन्होंने कहा, ''करण जौहर को ऐसा मत बोलो.'' हालांकि, जैसे ही एल्विश ने केजेओ का नाम लिया, अंकिता ने तुरंत जवाब दिया, “सिर्फ करण ही नहीं, हर कोई ऐसा है. मुझे लगता है कि हर किसी का अपना ग्रुप होता है."

अंकिता के पति विक्की जैन ने यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिन्हें वे पहले से जानते हैं और इसलिए वे किसी आउटसाइडर को मौका नहीं देना चाहते हैं.

अंकिता लोखंडे वर्क फ्रंटबता दें कि अंकिता लोखंडे शोबिज की दुनिया का काफी फेमस चेहरा हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शो पवित्र रिश्ता से की थी. यह सुपरहिट साबित हुआ था. शो में अंकिता ने अर्चना का किरदार निभाया था वहीं दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने शो में 'मानव' का रोल प्ले किया था. दोनों की केमिस्ट्री को सभी ने खूब पसंद किया था.

टीवी में खूब पहचान बनाने के बाद अंकिता ने फिल्मों में भी कदम रखा. उन्होंने बागी 3 और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से हर किस को इम्प्रेस किया. वह हाल ही में रणदीप हुडा के साथ फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में नजर आई थीं. 2023 में अंकिता ने रियलिटी टीवी की दुनिया में भी कदम रखा था. वे अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रही थीं. फिलहाल अंकिता संदीप सिंह की अपकमिंग वेब सीरीज आम्रपाली में प्राचीन वैशाली की एक शाही नर्तकी, आइकॉनिक आम्रपाली की भूमिका निभाने के लिए तैयारी कर रही हैं. इसेक साथ ही वह फिलहाल लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीजन में भी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें:-Deva Box Office Collection Day 1: 'देवा' बनी साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर, शाहिद की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़