टीवी की पॉपुलर बहू अंकिता लोखंडे ने 2 अगस्त को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी हाउस हेल्पर कांता की बेटी और उसकी सहेली 31 जुलाई 2025 से लापता है. अदाकारा ने दोनों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई है.

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर लगाई मदद की गुहारअंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर हैंडल पर उनकी हाउस हेल्प की बेटी सलोनी और उसकी दोस्त नेहा की तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा था मिसिंग अलर्ट.

पोस्ट में ये लिखा था कि दोनों लड़कियों को आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था. इसके बाद 31 जुलाई सुबह 10 बजे से दोनों लड़कियों लापता हैं. अंकिता लोखंडे ने ये भी बताया कि मालवणी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. 

अदाकारा के लोगों से इस खबर को फैलाने की अपील की है करते हुए उनके सुरक्षित वापसी में मदद करने की बात कही. कैप्शन में अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'अगर किसी ने कुछ देखा या सुना हो, तो प्लीज तुरंत संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें. आपके स्पोर्ट और दुआओं की इस समय हमें बहुत जरूरत है.'

'वो हमारे घर का नहीं बल्कि परिवार का भी हिस्सा है'इस मामले पर अंकिता लोखंडे ने अपनी चिंता और परेशानी भी जाहिर की है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, वो सिर्फ हमारे घर का नहीं बल्कि परिवार का भी हिस्सा है. उन्होंने लोगों के सपोर्ट और दुआ के लिए कहा कि वो उनके लिए बहुत मायने रखती है.मुंबई पुलिस के साथ अंकिता लोखंडे ने सरकार से भी मदद की अपील की है. अपने पोस्ट में उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार समेत अन्य लोगों को भी टैग किया. पुलिस और मुंबई वासियों से उन्होंने मदद मांगते हुए इस पोस्ट को फैलाने की अपील की है.