Ankita lokhande Video: टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे आज छोटे पर्दे का फेमस चेहरा है. इन दिनों एक्ट्रेस कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में अपने पति संग खाना बनाते नजर आती हैं. वहीं हाल ही में अंकिता अपने चाइल्डहुड होम पहुंचीं. जो इंदौर में हैं. इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाई. वीडियो में एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोती दिखी.
पुराने घर इंदौर पहुंचीं अंकिता लोखंडे
दरअसल हाल ही में अंकिता ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया है. जिसमें वो अपनी लाइफ की अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसी चैनल पर एक्ट्रेस ने अपने पुराने घर का एक व्लॉग डाला है. इसी से एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत एक्ट्रेस के उनके पुराने घर में भव्य स्वागत के साथ होती है. फिर जैसे ही अंकिता ने अपने घर में कदम रखा. एक्ट्रेस के आंसू बहने लगे.
पिता को याद कर फूट-फूटकर रोईं अंकिता
अंकिता आगे वीडियो में अपने पिता को याद कर फूट-फूटकर रोती हुई भी दिखाई दी. वीडियो में वो ये भी बता रही हैं कि उनका पूरा बचपन इसी घर में बीता है. इस दौरान अंकिता के साथ उनकी मां भी भावुक होती दिखी. एक्ट्रेस के पति विक्की जैन भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थे. बता दें कि अंकिता के पिता का निधन 12 अगस्त साल 2023 में हुआ था.
अंकिता के साथ शो में नजर आते हैं ये स्टार्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे इस वक्त लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के सीजन 2 में पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के अलावा इस शो में रुबीवा दिलैक,एल्विश यादव, अब्दू रोजिक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी और राहुल वैद्य जैसे स्टार्स भी हैं.
ये भी पढ़ें -