Anita Hassanandani Naagin Look: नागिन फेम एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी की  नई फोटोज वायरल हैं. इन फोटोज में वो नागिन लुक में नजर आ रही हैं. अनिता को नागिन लुक में देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद अनिता नागिन 7 में नजर आ सकती हैं.

नागिन लुक में छाईं अनिता

अनिता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'जब मेरा बेबी मेरे पेट में था. क्या फीलिंग थीं. बेबी तो बाहर आ गया है लेकिन 4 साल पुराना पेट अभी भी है.' फोटोज में अनिता पेट पर हाथ लगाए नजर आईं. उनके नागिन लुक की बात करें को उन्होंने ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना हुआ है. इसी के साथ गोल्ड जूलरी वियर की है. उन्होंने हैवी टीका भी लगाया हुआ है और नथ भी पहनी है. अनिता ने कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया.

अनिता को इस लुक में देखने के बाद फैंस का मानना है कि वो नागिन 7 में नजर आ सकती हैं. एक यूजर ने लिखा- किस किस को ऐसा लग रहा है कि नागिन 7 की तैयारी चल रही है इसीलिए इस लुक में दिख रही हैं. फैंस को उनका नागिन लुक बहुत पसंद आ रहा है.

बता दें कि अनिता ने नागिन के कई सीजन में काम किया है. उन्हें नागिन के रोल में फैंस बहुत पसंद करते हैं. सबसे पहले उन्हें नागिन 3 में विशाखा के रोल में देखा गया था. इसके बाद उन्हें नागिन 4 और नागिन 6 में भ देखा गया था. तो ऐसे में फैंस को उम्मीदें हैं कि वो नागिन 7 में भी नजर आ सकती हैं. हालांकि, शो में उनकी एंट्री को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है.

वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो अनिता ने अक्टूबर 2013 में बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से शादी की थी. फरवरी, 2021 को उनके बेटे आरव का जन्म हुआ था. 

ये भी पढ़ें- Mrs Review: सान्या मल्होत्रा की ये फिल्म हर हाउसवाइफ और उनके हसबैंड को देखनी चाहिए