Anita Hassanandani On Work Post Pregnancy: एक्ट्रेस अनीता हस्सनंदनी रेड्डी (Anita Hassanandani Reddy) को आखिरी बार ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) में देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस पहली बार प्रेग्नेंट हो गई थीं और 10 फरवरी 2021 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम आरव रेड्डी (Aaravv Reddy) है. प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद अनीता एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई थीं और अपने बच्चे का ख्याल रखने में बिजी थीं. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने फिर से काम पर वापसी करने का फैसला कर लिया है, लेकिन लगता है इस बार उनके लिए ये आसान नहीं है.
हम सभी जानते हैं कि, एक मां के लिए बच्चा और काम को संभालना कितना मुश्किल होता है. इसी फेज से अनीता भी गुजर रही हैं. हाल ही में, अनीता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे आरव के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लाडले के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान अनीता व्हाइट कलर के सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं शॉर्ट्स और व्हाइट टी-शर्ट में उनके लाडले अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल चुरा रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनीता ने प्रेग्नेंसी के बाद काम पर वापसी करने की अपनी कठिनाई के बारे में बात की है.
अनीता हस्सनंदनी ने कैप्शन में लिखा है, “एक ऑडिशन देने के बाद मेरे बू (बेटे) के साथ कुछ पिकाबू (Peekaboo) मोमेंट्स. एक एक्टर का स्ट्रगल असली होता है. मुझे नहीं पता था कि, प्रेग्नेंसी के बाद काम पर वापस आना इतना कठिन होगा. मैं क्या कह सकती हूं.. शुरू से शुरू करने के लिए मुझे शुभकामनाएं दें.”
यह भी पढ़ें- Raqesh Bapat संग ब्रेकअप के बाद Shamita Shetty ने शेयर किया पोस्ट, लिखी ये बात
अनीता हस्सनंदनी ‘ये है मोहब्बतें’ के अलावा ‘नागिन’ सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं. यही नहीं, वह ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘समुराई’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- अनुपमा से निकाले गए Paras Kalnawat का फूटा गुस्सा, बोले- बिना डायलॉग बैकग्राउंड में शो पीस बनकर खड़ा रहूं?