Anees Bazmee On Hera Pheri 3: सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) एक बार फिर चर्चा में है. इस बार फिल्म को लेकर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने नई हवा दे दी है. फिल्म के तीसरे पार्ट में बॉलीवुड स्टार्स की कास्टिंग को लेकर फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने भी अपनी राय दे दी है. 'हेरा फेरी 3' के निर्देशन से पहले बज्मी ने फिल्म में कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार वाले मुद्दे पर सफाई दी है. 

Continues below advertisement

क्या कार्तिक का हो गया पत्ता साफ ?दरअसल, जबसे हेरा फेरी 3 से एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम जुड़ा है, फैंस इस पर आपत्ति जता रहे हैं. रिपोर्ट्स का कहना था कि, कार्तिक ने इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को रिप्लेस कर दिया है. इस बीच खबर आई कि, अक्षय हेरा फेरी 3 में वापस आ गए हैं और कार्तिक का पत्ता साफ हो गया. इसी कन्फ्यूजन के बीच डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने अपनी बात रखी है. 

कार्तिक-अक्षय इन-आउट चलता रहेगाएक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में अनीस बज्मी ने कहा, "मैंने अब तक फिल्म साइन नहीं की है.  यह मामला अभी भी विचाराधीन है, जब तक मैं हां नहीं कहता, तब तक कार्तिक आर्यन इन और अक्षय कुमार आउट चलता रहेगा..."

Continues below advertisement

कार्तिक हुए फिल्म से बाहर...?दरअसल, बीते दिनों खबर आई थीं कि कार्तिक आर्यन को 'हेरा फेरी 3' से बाहर कर दिया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर कार्तिक के बिहेवियर से नाखुश हो गए थे. ऐसे में अक्षय कुमार फिर से फिल्म का हिस्सा बन गए हैं.  ऐसा कहा गया कि, 'राजू' के किरदार में अक्षय कुमार ही नजर आएंगे. हालांकि, कार्तिक के करीबी सूत्रों ने इन खबरों को अफवाहें करार देते हुए झुठला दिया था. टीम के मुताबिक, एक्टर को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है उन्होंने कहा था कि कार्तिक आर्यन को अब तक स्क्रिप्ट भी नहीं मिली है. 

यह भी पढ़ें- 'मौत के घाट उतारे जाएं ऐसे आरोपी..', क्वीन कंगना ने PM मोदी से की Tunisha Sharma के लिए इंसाफ की मांग