Paras Kalnawat Quiting Anupamaa: स्टार प्लस (Star Plus) का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है. कभी अपनी स्टोरी लाइन की वजह से, तो कभी स्टारकास्ट को लेकर. अब हाल ही में ये खबर आई कि अनुपमा में समर (Samar) की भूमिका में नजर आने वाले पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया है. कहा जा रहा है कि एक्टर ने ये फैसला मेकर्स के संग हुए अनबन की वजह से लिया है. हालांकि पारस ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से शो में उनके करने के लिए कुछ भी नहीं था. सिर्फ बैकग्राउंड में खड़े रहो, एक डायलॉग भी नहीं होता था. एक्टर ने कहा कि जैसे ही शो से अनघा भोसले का ट्रैक खत्म हुआ, उनके पास परफॉर्म करने के लिए कुछ भी नहीं बचा था.


ऐसे में जब उन्हें झलक दिखलाजा (Jhalak Dikhhla Jaa) का ऑफर मिला, तो वो इसके लिए मना नहीं कर पाए. लेकिन फिर शो के मेकर्स की तरफ से कहा गया कि या तो वो अनुपमा करें या फिर झलक दिखलाजा. ऐसे में पारस ने झलक दिखला जा को अपने लिए बेटर समझा. अब पारस (Paras) के इस स्टेटमेंट देने के बाद पहले ही शो को छोड़ चुकीं अनघा भोसले (Anagha Bhosale) का इस पर रिएक्शन आया है. मालूम हो अनघा ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है और वो भक्ति की दुनिया में लीन हो चुकी हैं.






ये भी पढ़ें:- Kangana Ranaut Vs Taapsee Pannu: कंगना रनौत ने तापसी पन्नू को कहा था 'सस्ती कॉपी', एकता कपूर ने एक्ट्रेस के कमेंट पर किया रिएक्ट


हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए अनघा ने कहा कि इस बात को मैं मानती हूं कि जबसे शो में मेरा ट्रैक खत्म हुआ पारस का भी ट्रैक कम हो चुका था. टीवी शोज में अक्सर ज्यादातर लव स्टोरी दिखाई जाती है. ऐसे में अगर जोड़ी में से कोई भी एक्टर शो छोड़ दे, तो दूसरे का ट्रैक खराब होता ही है. अनघा ने आगे कहा कि पारस, मदालशा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) मेरे अच्छे दोस्त थे. ये सभी बेहद प्यार करते थे मुझसे, लेकिन पारस के टच में मैं ज्यादा नहीं रह पाई. ऐसे में पारस के इस फैसले के बारे में पूरी तरह से मुझे पता नहीं था.


ये भी पढ़ें:- इस वजह से करियर के पीक पर होने के बाद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस Ayesha Jhulka ने छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री!