Amitabh Bachchan On KBC New Season: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को सालों से होस्ट करते आ रहे हैं. ये शो दर्शकों का फेवरेट है. बिग बी ने भी अब तक केबीसी के तमाम सीजन होस्ट किए हैं. वहीं अब वे इसके अलगे सीजन की तैयारी कर रहे हैं. खुद अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी शेयर की है.

केबीसी के नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं अमिताभ बच्चनमेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं और 'पहला कदम' प्रोमो है. अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "काम ही व्यक्ति के भाग्य का निर्धारक है और अगले सीजन के लिए शो की तैयारियां पूरी गंभीरता से शुरू हो गई हैं, इसलिए पहला कदम रजिस्ट्रेशन के लिए इनवाइट का प्रोमो होगा.

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीज़न का प्रीमियर 12 अगस्त, 2024 को हुआ था. दिसंबर में, शो की 25वीं एनिवर्सरी के मौके पर रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हुआ था. 20 जनवरी, 2025 को, सेलिब्रेशन एक स्पेशल सेक्शन, कहानी जीत की के साथ शुरू हुआ, जहां पिछले करोड़पतियों ने साझा किया कि कैसे केबीसी ने उनके जीवन को बदल दिया, इस इंस्पायरिंग सेगमेंट ने खेल से परे शो के प्रभाव पर प्रकाश डाला. इसके बाद सीज़न 11 मार्च, 2025 को खत्म हुआ था.

फिल्म या सीरीज देखने में पूरी तरह मग्न हो जाते हैं अमिताभ बच्चनउन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर तीन तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह सोफे पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि किस तरह वह फिल्म या सीरीज देखते हुए पूरी तरह मग्न हो जाते हैं.उन्होंने कहा कि क्या यह सभी के साथ होता है या सिर्फ मेरे साथ होता है. जब हम कोई फिल्म या टीवी सीरीज देखते हैं, तो उसमें मग्न होने का प्रतिशत इतना बड़ा होता है कि कुछ समय बाद आप फिल्म के किरदार की तरह बनने और व्यवहार करने लगते हैं.

बिग बी ने फैंस को त्योहारों की शुभकामनाएंबिग बी ने अपने फैंस और फॉलोअर्स, जिन्हें वह प्यार से अपनी एक्सटेंडेड फैमिली कहते हैं, उन्हें चैत्र सुखलदी, गुड़ी पड़वा, उगादि और ईद उल फितर की शुभकामनाएं भी दीं. बिग बी ने लिखा कि इस शुभ अवसर की बधाई सभी को खुशी और आनंद प्रदान करने वाली हो, सऊदी के कुछ हिस्सों में चांद देखा गया है और इस त्योहार के दिन की शुभकामनाएं. इन सभी फेस्टिवल के संगम में ऐसे शानदार सेंटिमेंट्स हैं जो पूरी मानवता में फैलते हैं. हम सभी को अनरिस्ट्रिक्टिड एकजुटता की भावना देती हैं.

ये भी पढ़ें:-Sikandar Box Office Collection Day 1 Prediction: 'सिकंदर' पहले दिन छावा का तोड़ेगी रिकॉर्ड, लेकिन नहीं बन पाएगी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर, जानें- प्रीडिक्शन