Amitabh Bachchan KBC Promo Video: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) को लोगों द्वारा काफी पंसद किया जाता है. इन दिनों इस शो का 14वां सीजन धमाल मचा रहा है. अमिताभ बच्चन इस शो के जरिए कंटेस्टेंट्स को करोड़पित बनने का मौका तो देते ही है, उसके साथ ही वो उनके साथ कई मजेदार बातें भी करते हैं. बिग बी के फैंस को उनका ये अंदाज़ भी खूब पसंद आता है.
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर केबीसी का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ एक बार फिर से कुछ इस तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं. वहीं उनको सुन वहां बैठे दर्शक खूब हंसते दिख रहे हैं.
हमें इन लोगों को तैयार करना पड़ता है- बिग बी
शो में बैठे दर्शकों की तरफ इशारा करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, “जैसे ही ये खेल खत्म होता है, हम सबके साथ फोटो खिंचवाते हैं. क्योंकि हमको इन लोगों को तैयार करना पड़ता है कि ये लोग कल फिर से आएंगे या नहीं. ये लो हमारे कस्टमर हैं, इनके बिना हमारी दुकान चलती नहीं है.”
साइन ना करे तो बुरा मान जाएंगे- बिग बी
आगे बिग बी कहते हैं, “ये सब लोग जितना भी पदार्थ अपने साथ लाते हैं, ये सब लोग हमको दान में दे देंगे. यहां से हम जानते हैं अपने कमरे में...फिर गठ्ठर भरके सबका ऑटोग्राफ...एक दो घंटा लग जाता है. ना साइन करो तो बुरा मान जाते हैं.”
आगे दर्शकों के स्टाइल में अमिताभ कहते हैं, “पता नहीं क्या समझता है ये अमिताभ बच्चन अपने आपको, एक किताब दिया था साइन करने को साइन ही नहीं किया.” बिग बी आगे बोलते हैं, “इन लोगों में से कई दोबारा आते हैं और अगर पिछली बार उन्होंने हमें कुछ दान में दिया हो तो पूछते हैं- ‘सर आपको वो दिया था, आपने उसका इस्तेमाल किया की नहीं.’”
बता दें, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘केबीसी’ (KBC) के हर एपिसोड में इस तरह की बातें कर लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें-
डंकी के सेट से सामने आई Shah Rukh Khan की वीडियोज और तस्वीरें, इस जगह कर रहे हैं शूटिंग