कौन बनेगा करोड़पति 17 शुरू हो चुका है और अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है. शो के साथ बिग बी अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनाते नजर आते हैं जिसे सब लोग शो छोड़कर बड़े ही आराम से सुनते हैं. शो में बिग बी ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया. शो के मंगलवार के एपिसोड में श्रुति जैन हॉटसीट पर बैठीं. श्रुति की शादी होने वाली है तो बिग बी ने उनसे मस्ती करते हुए कहा कि आपने हमे अपनी शादी में नहीं बुलाया है तो हम नहीं आएंगे. शादी की बात करते हुए बिग बी अपने कॉलेज के दिनों में चले गए.

Continues below advertisement

अमिताभ बच्चन न श्रुति से उनकी शादी के प्लान पूछे. उन्होंने कहा कि वो कोर्ट मैरिज करेंगी क्योंकि वो शादी पर पैसा नहीं लगाना चाहती हैं. उन्होंने कहा- मुझे अपनी वेडिंग नहीं मैरिज अच्छी चाहिए. श्रुति की ये बात सुनकर बिग बी खूब इंप्रेस हो गए. 

कॉलेज के दिनों को किया यादअमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वो चुपचाप शादियों में घुस जाते थे. उन्होंने कहा- 'हम जब कॉलेज में थे तो रुपये-पैसे होते नहीं थे हमारे पास. शायद 2 रुपये पॉकेट मनी मिलता था तो जब भूख लगे शाम को तो समझ में नहीं आता था कि क्या करें, तो हम लोग ढूंढते थे कि कहीं शादी ब्याह तो नहीं हो रहा. हम लोग ऐसे जाते थे जैसे बाराती जा रहे हो अंदर. तो दरबान हमको पूछता था, तो हम पीछे आ रहे हैं ऐसा बोलकर आगे चले जाते थे. खा-पीकर आराम से बाहर आ जाते थे. अगर आप कोर्ट मैरिज करेंगी तो हम जैसों का क्या होगा.'

Continues below advertisement

श्रुति का गेम मंगलवार के एपिसोड में ही खत्म हो गया. वो शो से 3 लाख रुपये जीतकर घर गई हैं. अब अगला कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठेगा.

ये भी पढ़ें: एकता कपूर के नागिन की रिलीज को लगा ग्रहण, क्या टल गया ये सुपरनैचुरल शो? जानें क्यों फैले हैं ऐसे रूमर्स