अमेरिका के फेमस वेब सीरीज़ द ऑफिस का हिंदी रीमेक जल्द ही हॉट स्टार पर नज़र आएगा. इस शो में अभिनेता मुकुल चड्डा लीड रोले में दिखाई देंगे. मुकुल इस सीरीज़ में जगदीप चड्डा के किरदार में दिखेंगे. अमेरिकन सीरीज में इस किरदार को स्टीव केरल ने निभाया था उनके किरदार का नाम था माइकल स्कॉट. स्टीव के इस करेक्टर को लोगो ने बहुत पसंद भी किया था.

द ऑफिस अमेरिका के मोस्ट फेमस सीरीज़ में से एक है यह सीरीज़ ब्रिटिश वर्जन से अडॉप्ट किया गया है जिसका नाम भी 'द ऑफिस' ही था इस शो में स्टीव के कॉमेडी के साथ साथ शो से जुड़े बाकि किरदार ने भी लोगो के दिलो में अपनी जगह बना ली थी.

चमकी बुखार से अब तक 140 बच्चों की मौत, स्थिति से परेशान एक्ट्रेस महिका शर्मा ने की ये मांग

मुकुल चड्डा इस बारे में बात करते हुए कहा "मैं बहुत खुशनसीब हु की मुझे इस आइकोनिक किरदार के लिए चुना गया. जगदीप चड्डा का किरदार एक अभिनेता के लिए ड्रीम कम ट्रू मोमेंट है. मैं अप्प्लोस एंटरटेनमेंट का शुक्रगुज़ार हु की उन्होंने इस किरदार के लिए मुझे चुना और मुझपर विश्वास किया.

मां बनने के छह महीनों बाद सौम्या टंडन ने फ्लॉन्ट की अपनी टॉन्ड बॉडी, डिलीवरी के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है 'गोरी मेम'

अभिनेता मुकुल चड्ढा इससे पहले रिसर्च एनालिस्ट भी रह चुके हैं. वे फिल्म गुडगाँव, एक मैं और एक तू , आई मी और मैं में भी नज़र आये थे, इसके अलावा मुकुल कई कमर्सिअल्स और शॉट फिल्म भी कर चुके हैं इसके साथ थिएटर भी कर चुके हैं और वे एक बहुत अच्छे स्टोरी टेलर भी हैं.

कोरियोग्राफर वैभव घूगे की पत्नी की हुई गोदभराई, यू फ्लॉन्ट किया बेबी बंप