Ameesha Avoiding To Come Gadar 2 Trailer Launch: गदर 2 फिल्म का ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है, ऐसे में इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये काफी खुशी की बात है. फिल्म के ट्रेलर के वक्त इस शो की पूरी कास्ट मौजूद रहेगी, बजाए अमीषा पटेल के. जी हां, अमीषा पटेल अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से गायब रहेंगी. इसके पीछे की वजह है सिमरत कौर. सिमरत  कौर की हुई कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से अमीषा पटेल ट्रेलर लॉन्च पर आने से कतरा रही हैं!

Continues below advertisement

ट्रेलर लॉन्च पर क्यों नहीं आ रहीं अमीषा पटेल?बता दें, सिमरत कौर फिल्म गदर 2 में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनका छोटा सा पार्ट है. लेकिन उनकी एक वीडियो की वजह से वे पिछले दिनों ट्रोल होने लगी थीं. सनी देओल की फिल्म से सिमरत कौर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सोर्स ने बताया- 'अमीषा इसलिए ट्रेलर में आना अवॉइड कर रही हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि हो सकता है कि सिमरत कौर से जुड़े सवाल किए जाएंगे. तो इस कॉन्ट्रोवर्सी को अवॉइड करने के लिए वे ऐसा कर रही हैं.' बताते चलें एक्ट्रेस सिमरत कौर की कुछ वक्त पहले एक वीडियो लीक हो गई थी जिसे लेकर वे काफी ट्रोल हुई थीं.

गदर 2 के प्रोड्यूसर्स ने लिया फैसलाअफवाह तो ये भी है कि फिल्म गदर 2 के प्रोड्यूसर्स ने डिसाइड किया है कि फिल्म के ट्रेलर में भी सिमरत का एक ही शॉट दिखाया जाएगा, ताकि कॉन्ट्रोवर्सीज को अवॉइड किया जा सके. मेकर्स का माना है कि सिमरत को फिलहाल स्पॉटलाइट से दूर रखने का यही तरीका है.

Continues below advertisement

फिल्म गदर 2 का ट्रेलर कल यानी बुधवार 25 जुलाई 2023 को होने वाला है. मुंबई में फिल्म गदर 2 का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च रखा गया है. अब देखना ये होगा कि क्या अमीषा फिल्म के ट्रेलर के लिए आती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- Barsatein Shocking Twist: प्रपोजल तक पहुंची रेयांश की बात! तभी अराधना से हो गई ये बड़ी गलती? कहानी में आया शॉकिंग ट्विस्ट