टीवी एक्टर अली गोनी पिछले कई दिनों से गणेश उत्सव के दौरान ‘गणपति बप्पा मोरया’ ना बोलने को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. जिसपर उन्होंने अब चुप्पी तोड़ी और कहा कि, ‘हमारे धर्म में इसकी इजाजत नहीं है, लेकिन मैं हर धर्म का दिल से सम्मान करता हूं.’ इसके अलावा उन्होंने उस वीडियो का सच भी बताया, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के बुर्के में नजर आ रही हैं.  

जैस्मिन के वीडियो पर क्या बोले अली गोनी?

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में अली गोनी ने जैस्मिन के बुर्के वाली वीडियो पर बात की. एक्टर ने कहा कि, जैस्मिन का अबाया वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसपर भी लोग उसे खूब ट्रोल कर रहे हैं. तो जो ये अनपढ़ लोग हैं, मतलब मैं उनकी सोच देखकर हैरान हूं. इसीलिए ट्रेवलिंग बहुत जरुरी है. क्योंकि इन गंवार लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि वो अबू धाबी है..”

जैस्मिन की वीडियो मदीना नहीं अबू धाबी की है - अली

अली ने आगे कहा कि, “ जैस्मिन की वो वीडियो शेख जायद मस्जिद है. उसमें आप बिना बुर्का और अबाया के एंट्री नहीं कर सकते. ये वहां का रूल है. इसलिए जैस्मिन ने भी वहीं से अबाया खरीदा और फिर वो पहनकर उस मस्जिद में गई थी. क्योंकि वो अबू धाबी टूरिज्म प्रमोट करने गई थी. उसको इन्होंने ये बना दिया है कि जैस्मिन मेरे लिए… मैं उसको मदीना लेकर गया हूं..”

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब अली गोनी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन के साथ गणपति उत्सव में पहुंचे थे. वहां जैस्मिन गणपति बप्पा मोरिया बोल रही थी और अली एकदम शांत खड़े थे. इसको लेकर अली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. इसी विवाद पर अब अली ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें - 

Ex वाइफ चारु असोपा और बेटी संग थाइलैंड रवाना हुए राजीव सेन, यूजर्स बोले - ‘इनका क्या चल रहा है’