Aly Goni Post: एक्टर अली गोनी सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी के साथ रखते हैं. उन्होंने पहलगाम अटैक पर रिएक्ट किया था. इसके बाद इंडिया-पाकिस्तान तनाव पर भी वो लगातार पोस्ट करते रहे. अली गोनी की फैमिली जम्मू में रहती है. उन्होंने अली की सुरक्षा के लिए पोस्ट किया था. उन्होंने सीजफायर पर भी रिएक्शन दिया था. जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नफरत मिल रही है. अब अली गोनी ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया.

अली गोनी ने पोस्ट कर किया रिएक्ट

अली गोनी ने रिएक्ट X पर लिखा, 'लोग मुझे गालियां देना चाहते हैं प्लीज दीजिए. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे अपने स्टेट, परिवार और देश के लिए शांति चाहिए. ये मेरी राय है और ये नहीं बदलेगी.'

बता दें कि जब पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा था तो अली गोनी ने लिखा था- उर्दू में लिखकर भेजो. इंग्लिश में समझ नहीं आया हो. वहीं अली ने एक पोस्ट में अपनी फैमिली को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने बताया कि वो काम की वजह से इंडिया में नहीं हैं. वो अपनी फैमिली की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं. उनकी फैमिली जम्मू में रहती है.  

अली ने लिखा था, 'जम्मू में मेरा परिवार कल रात हुए हमले को झेल रहा है, इसलिए मुझे नींद नहीं आ रही है और मैं टूटा हुआ हूं. मेरा परिवार, बच्चे और पेरेंट्स आतंक और अशांति झेल रहे हैं. वहीं कुछ लोग अपने घरों में बैठकर सोशल मीडिया पर इस युद्ध का महिमामंडन कर रहे हैं. जो बॉर्डर पर रहते हैं उनके लिए ये आसान नहीं है. हमारी वायुसेना और भारतीय सेना को धन्यवाद. सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.'

ये भी पढ़ें- पत्नी अनुष्का शर्मा संग विदेश रवाना हुए विराट कोहली, रिटायरमेंट अनाउंसमेंट के बाद कपल की पहली तस्वीरें आई सामने