Aly Goni Trolled: अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसिन (Jasmine Bhasin) टीवी इंडस्ट्री का पॉपलुर कपल है. दोनों पिछले करीब पांच सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद है. लेकिन इस वक्त ये कपल सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है. दरअसल अली ने गर्लफ्रेंड जैस्मिन की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए एक अजीबोगरीब बात लिख दी. जो यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई.
क्या अली ने किया जैस्मिन का अपमान?
अली गोनी और जैस्मिन भसीन दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर कर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. हाल ही में अली ने जैस्मिन की एक सालों पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. जिसमें एक्ट्रेस काफी यंग नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ शॉर्ट्स पहने.
अली ने जैस्मिन को कहा ‘छपरी’
अली ने जैस्मिन की इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस से पूछा कि, 'क्या जैस्मिन छपरी है?'और इसके साथ उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी बनाया. अली ने इसके लिए एक पोल क्रिएट किया जिसमें उन्होंने फैंस से जवाब भी मांगा. लेकिन फैंस को अली का ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्टर को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यूजर्स ने लगाई अली गोनी को लताड़
अली की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ये बहुत अपमानजनक है." दूसरे ने कहा, ‘ये ब्रेकअप का बहाना ढूंढ रहे हैं’ तीसरे ने लिखा कि, ‘मजाक मजाक में ब्रेकअप भी हो जाते हैं.’ एक ने तो ये तक कह डाला कि, " अर ये तो रेड फ्लैग है.." बता दें कि कपल के फैंस इस दौरान उन्हें सोपर्ट करते हुए भी नजर आए.
बिग बॉस में हुई थी दोनों के प्यार की शुरुआत
बता दें कि जैस्मिन और अली की मुलाकात साल 2018 में 'खतरों के खिलाड़ी' 9 के दौरान हुई थी. जहां उनकी दोस्ती शुरू हुई और फिर बिग बॉस में प्यार का इजहार हुआ. तब से लेकर कपल आजतक साथ है. फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें -