Alok Nath Controversies: टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में संस्कारी पुरुष किरदार निभाने वालों में से यदि किसी का नाम सामने आता है तो वह आलोक नाथ हैं. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में कैरेक्टर रोल प्ले किया है और एक पिता के रूप में दर्शकों का दिल जीता है. न सिर्फ फिल्मों में बल्कि आलोक नाथ ने टीवी सीरियल्स में भी अपने इन किरदार से लोगों का दिल जीता है. टीवी सीरियल 'सपना बाबुल का बिदाई' में आलोक नाथ ने ऐसे मामा का किरदार निभाया जो किसी पिता से कम नहीं था.

'सपना बाबुल का बिदाई', 'यहां मैं घर घर खेली', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे सीरियलों में उनके किरदार को लोगों काफी पसंद किया. आलोक नाथ का नाम तब विवादों में आया था जब 2018 में मीटू मूवमेंट में उनपर इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने छेड़खानी और जबरन छूने के आरोप लगाए थे.

मीटू के लगे इस्लजाम

प्रोड्यूसर-लेखिका विनता नंदा ने भी खुलासा किया था कि आलोकनाथ ने उनके साथ रेप किया था जिसके बाद संध्या मृदुल, रेणुका शहाणे और हिमानी शिवपुरी जैसी अभिनेत्रियों ने आलोक नाथ के रंगीन मिजाजी पर कई बातें शेयर की थी. कई ऐसे वाकए सामने आए जिससे इससे आलोक नाथ की संस्कारी बाबूजी की छवि को गहरा धक्का लगा था. एक वाकया तब सामने आया जब एक्टर आलोक नाथ ने काफी शराब पी ली थी और जमकर हंगामा मचाया था.

शराब पीकर पायलट को जड़ दिया था थप्पड़

रिपोर्ट्स की मानें तो कई स्टार्स ऐसा दावा करते हैं कि एक्टर आलोक नाथ शराब के नशे में बेसुध हो जाते हैं. आलोक नाथ के बारे में एक किस्सा काफी मशहूर हैं. जब वह टीवी सीरियल ‘तारा’ की स्टार कास्ट एक बार दुबई में शूटिंग करने गई थी.. तब वहां से फ्लाइट में बैठने आलोक नाथ ने काफी शराब पी ली थी. इस दौरान वह बेकाबू हो गए थे.

फ्लाइट किसी तकनीकी कारणों से रोक दी गई थी, इस वजह आलोक नाथ ने पायलट को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद आलोक नाथ समते पूरी टीवी स्टार कास्ट को परेशानी झेलनी पड़ी थी और उन्हें नीचे उतार दिया गया था.

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के हाथ लगा पति की पहली शादी का कार्ड और मैरिज पेपर्स, आदिल संग तलाक पर दिया ये रिएक्शन