मुंबई: टेलीविजन सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में साहिल के रूप में याद किए जाने वाले एक्टर सुमीत राघवन ने कहा कि इस सीरियल के सभी किरदार रियल हैं, जिसके कारण इसके साथ लोग खुद को जोड़ पाते हैं. सुमीत ने कहा, "इस सीरियल के सभी किरदार काफी रियल हैं और यही से कॉमेडी निकलती है. लोग इन किरदारों से अपने आप को जोड़ पाते हैं. एक भी किरदार ऐसा नहीं है, जो रियलिटी से दूर हो और सच्चाई से अलग लगे."
मशहूर सीरियल का दूसरा सत्र 10 साल बाद वेब सीरीज के माध्यम से सामने आ रहा है. एक्टर ने अपना समय सीरियल की एपिसोड देखकर बिताया. सीरियल में अपने लुक के बारे में सुमीत ने कहा, "जहां तक मेरे लुक का सवाल है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है."
सालों बाद अपनी पहली पढ़ने के बारे में उन्होंने कहा, "स्क्रिप्ट पढ़ना बेहतरीन रहा. यह पूरी तरह पागलपंती से भरा है. शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता."